Amazing Facts About Leech: पृथ्वी पर अनोखे जीव पाए जाते हैं. हर जीव की अपनी एक अलग खासियत होती है. कई जीवों का रहने, खाने-पीने, प्रजनन की क्रिया एक-दूसरे से काफी अलग होती है. आए दिन सोशल मीडिया पर भी कई तरह के जीवों के वीडियो देखने को मिलते, जिन्हें हमने पहले कभी देखा नहीं. हालांकि, आज हम आपको अपने आसपास के ही जीव के बारे में बताने जा रहे हैं. हम जिस जीव के बारे में बात कर रहे हैं उसके पास 32 दिमाग, 10 आंखें और 300 दांत होते हैं. आइए जानते हैं कौन हैं ऐसा अजीबोगरीब जीव...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जोंक के पास होते हैं 32 दिमाग
इंसान हो या जीव-जंतु सभी के पास दिमाग पाया जाता है, लेकिन जोंक के बारे में कहा जाता है कि यह एकमात्र ऐसा जीव है जिसके शरीर में पूरे 32 दिमाग होते हैं. हालांकि, इसके इतने सारे दिमाग होने का इसे कोई खास फायदा तो नहीं है, लेकिन ये छोटा सा जीव इंसानों को बहुत ज्यादा नुकसान जरूर पहुंचाता है. 


300 दांत वाला जीव
जानकारी के मुताबिक जोंक के 3 जबड़े होते हैं और हर जबड़े में 100 दांत पाए जाते हैं. इस तरह से इसके जबड़ों में कुल 300 दांत होते हैं. इन्हीं दांतों के माध्यम से ही तो जोंक इंसानों के शरीर से बड़ी आसानी खून चूस लेती है. सबसे हैरानी वाली बात तो यह है कि एक जोंक अपने वजन से लगभग 10 गुना ज्यादा खून चूस सकती है.


32 टुकड़ों में बंटा होता है शरीर
जोंक के शरीर को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि उसका शरीर 32 टुकड़ों में बंटा हुआ है. इसके शरीर के हर टुकड़े का अपना एक दिमाग होता है. दरअसल, ये 32 दिमाग नहीं होते हैं, बल्कि उसकी बॉडी के हिस्से होते हैं. शरीर की तरह ही उसका एक ही ब्रेन होता है जो 32 टुकड़ों में बंटा हुआ होता है. जोंक के पास 10 आंखें होती है, जिनसे ये अंधेरे या उजाले की पहचान कर पाते हैं.