Quiz: आखिर भारत में 10 रुपये का सिक्का बनाने में कितना खर्च आता है?
GK Ke Questions: यह लोगों को दुनिया को बेहतर ढंग से समझने, नई चीजों के बारे में जानने और सीखने, और दूसरों के साथ बातचीत करने में मदद कर सकता है.
General Knowledge Questions With Answers: ऐसा नहीं है कि जनरल नॉलेज सिर्फ इसलिए है कि आप कहीं एग्जाम देने जाएं तो इसका इस्तेमाल हो या फिर नौकरी के लिए इंटरव्यू के लिए जाएं. जीके अगर आपकी अच्छी होगी तो आप लोगों से किसी भी मुद्दे पर बात करने में सक्षम होंगे उनके सवालों के सही जवाब तर्क के साथ देने में सक्षम होंगे. यहां हम आपको जीके के सवाल और ऐसे ही जवाब बताने जा रहे हैं.
सवाल 1 - कौन सी नदी रंग बदलती रहती है?
जवाब 1 - इस नदी का नाम है कैनो क्रिस्टल्स, जो कोलंबिया में बहती है. इसकी खासियत की बात करें तो ये हर मौसम के साथ अपना रंग बदलती हैं. इसे लिक्विड रेनबो भी कहा जाता है.
सवाल 2 - रोजाना सेब खाने के शरीर का कौन सा अंग फिट रहता है?
जवाब 2 - रोजाना सेब खाने के लीवर फिट रहता है.
सवाल 3 - सबसे ज्यादा विटामिन किस फल में पाया जाता है?
जवाब 3 - सबसे ज्यादा विटामिन पपीता में पाया जाता है.
सवाल 4 - धरती के अलावा और किस ग्रह पर जीवन संभव है?
जवाब 4 - धरती के अलावा मंगल ग्रह पर जीवन संभव है.
सवाल 5 - एक मच्छर एक दिन में कितने अंडे देता है?
जवाब 5 - एक मच्छर एक दिन में करीब 200 अंडे देता है.
सवाल 6 - किस देश में भीख मांगने के लिए लाइसेंस लेना पड़ता है?
जवाब 6 - स्वीडन में भीख मांगने के लिए लाइसेंस लेना पड़ता है.
सवाल 7 - भारत में 10 रुपये का सिक्का बनाने में कितना खर्च आता है?
जवाब 7 - भारत में 10 रुपये के सिक्के में 5.54 रुपये की लागत आती है.
सवाल 8 - आलू की खोज कहां हुई थी?
जवाब 8 - आलू का जन्म दक्षिण अमेरिका की एंडीज पर्वत श्रृंखला में स्थित टिटिकाका झील के पास हुआ था. वो समुद्र से करीब 3,800 मीटर उंचाई पर स्थित है.