Quiz Questions and Answers: जनरल नॉलेज का मतलब अलग अलग सब्जेक्ट और फैक्ट्स की व्यापक समझ और जागरूकता से है जो किसी खास क्षेत्र के लिए नहीं हैं. इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स की एक सीरीज शामिल है. अच्छा सामान्य ज्ञान होना जरूरी है क्योंकि यह लोगों को दुनिया की अच्छी तरह से समझ रखने, सार्थक बातचीत में इन्वॉल्व होने और सही फैसला लेने में मदद देता है. यह किताबें, समाचार पत्र पढ़ने और वर्तमान घटनाओं से अपडेट रहने के माध्यम से प्राप्त किया जाता है.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जहरीले सांप की पहचान कैसे होती है?
जहरीले सांप का फन देखने में त्रिकोण नजर आता है और सांप गैर जहरीला है तो उसका सिर सामान्य रहता है.


सांप के काटने पर क्या खाना चाहिए?
सांप के काटने पर पीड़ित को तुरंत थोड़ा ज्यादा घी खिलाकर उल्टी करवा दें. 


घर में सांप निकलने का कारण क्या है?
अगर आपका घर कच्चा है तो चूहों का पीछा करते हुए सांप बिल से घर में आ जाते हैं.


साप काटने के बाद सही होने पर खाने में क्या परहेज करें?
सांप के काटने पर यदि कोई बच जाता है तो उसे खीर नहीं खानी चाहिए.


एक सांप की उम्र कितनी होती है?
जिन सांपों का आकार छोटा होता है, जैसे कि क्रॉफडाइल स्नेक, उनकी औसत आयु करीब 5 से 7 साल होती है. वहीं, जो सांप बड़े होते हैं, उनकी औसत आयु 15 से 20 साल तक होती है.


सांप किसी को काटने के बाद उलट क्यों जाता है?
जब सांप किसी को काटता है तो उसके दांत उसमें फंस जाते हैं. अब सांप के पास न तो हमारी तरह हाथ हैं और न ही हमारे जैसी गर्दन, इसीलिए उसे अपने दांत बाहर निकालने के लिए एक अलग तरह की मूवमेंट करनी पड़ती है, जो हमें उलटने के समान दिखाई देता है.


सांप के ऊपर क्या डालने से वह तुरंत भाग जाता है?
सभी तरफ मिट्टी तेल या फिनाइल छिड़क दें, उसकी स्मेल सूंघकर सांप खुद-ब-खुद बाहर निकल जाएगा.