Top Gk Questions: आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप जानते होंगे कि भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है और इसे मापने का आसान तरीका होता है सवाल करना.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम खा तो सकते हैं पर देख नहीं सकते? 
जवाब 1 - हवा ऐसी चीज है ,जिसे हम खा सकते हैं परंतु देख नहीं सकते.


सवाल 2 - कौन सी चीज है जो इंसान पानी में खाता है?
जवाब 2 - इसका जवाब गोता है, इंसान पानी में गोते खाता है.


सवाल 3 - ऐसी कौन सी चीज है जो खाने से पहले नहीं दिखती है? 
जवाब 3 - वह ठोकर है जो खाने से पहले नहीं दिखती है.


सवाल 4 - ऐसी कौन सी चीज है जो दो बार फ्री मिलती है?
जवाब 4 - दरअसल, वो चीज है हमारे दांत, जो हमें जीवन में दो बार फ्री मिलते हैं पर तीसरी बार नहीं मिलते.


सवाल 5 - ऐसी कौन सी चीज है जो पानी में गिरने के बाद भी गीली नहीं होती?
जवाब 5 - परछाई, किसी भी अवस्था में गीली नही होती.


सवाल 6 - वो कौन सी चीज है, जिसे आधा खाने पर भी वह 'पूरी' ही रहती है? 
जवाब 6 - बता दें, कि छोले-पूरी वाली पूरी आधी खाने के बाद भी पूरी ही रहती है.


सवाल 7 - कौन सी चीज हमेशा नीचे की ओर आती है कभी ऊपर नहीं जाती?
जवाब 7 - बारिश हमेशा नीचे की ओर आती है कभी ऊपर नहीं जाती.