Quiz: दुनिया का सबसे पहला आलू कहां पाया गया था?
Trending Quiz: हम आपको कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो शायद आपको आउट ऑफ सिलेबस लग सकते हैं लेकिन हैं ये बहुत काम के.
Worlds First Potato: नौकरी सरकारी चाहिए हो या प्राइवेट परीक्षा तो सबके लिए ही देनी पड़ती है. अब एग्जाम तो एग्जाम होता है उसमें कई बार ऐसी चीजें भी पूछी जा सकती हैं जिनका आपके सिलेबस से कोई लेना देना ही न हो. तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो शायद आपको आउट ऑफ सिलेबस लग सकते हैं लेकिन हैं ये बहुत काम के. ये सवाल हैं जनरल नॉलेज के.
सवाल 1 - मछली नाक के बजाय किसकी सहायता से सांस लेती है?
जवाब 1 - दरअसल, मछलियां सांस लेने के लिए अपनी गिल्स (Gills) का इस्तेमाल करती हैं.
सवाल 2 - दुनिया में परीक्षाओं का शुरुआत करने वाला सबसे पहला देश कौन सा है?
जवाब 2 - दुनिया में सबसे पहले परीक्षा लेने की शुरुआत चीन (China) में हुई थी.
सवाल 3 - एक तितली का जीवनकाल कितने दिनों का होता है?
जवाब 3 - एक तितली का जीवनकाल 15 दिनों का होता है.
सवाल 4 - वो ऐसा कौन सा जानवर है, जो अपने मुंह से पानी नहीं पीता है?
जवाब 4 - दरअसल, वो जानवर और कोई नहीं बल्कि मेंढक है, जो अपने मुंह से पानी नहीं पीता है.
सवाल 5 - दुनिया में सबसे ज्यादा पीने का पानी किस देश में है?
जवाब 5 - दुनिया में सबसे ज्यादा पीने की पानी ब्राजील देश में है.
सवाल 6 - पाकिस्तान का राष्ट्रीय फल क्या है ?
जवाब 6 - पाकिस्तान का राष्ट्रीय फल आम है.
सवाल 7 - किस जानवर के शरीर में सबसे ज्यादा खून होता है.
जवाब 7 - हाथी के शरीर में सबसे ज्यादा खून होता है.
सवाल 8 - दुनिया का सबसे पहला आलू कहां पाया गया था?
जवाब 8 - दुनिया का सबसे पहला आलू जमीन में पाया गया था.