Quiz: सांप के काटने का किन 9 जानवरों पर नहीं होता असर?
General Knowledge Quiz: जीके अगर आपकी अच्छी होगी तो आप लोगों से किसी भी मुद्दे पर बात करने में सक्षम होंगे उनके सवालों के सही जवाब तर्क के साथ देने में सक्षम होंगे.
Gk Questions and Answer: सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण कौशल है जो किसी भी व्यक्ति के लिए उपयोगी हो सकता है. यह लोगों को दुनिया को बेहतर ढंग से समझने, नई चीजों के बारे में जानने और सीखने, और दूसरों के साथ बातचीत करने में मदद कर सकता है. यदि आप सामान्य ज्ञान बढ़ाना चाहते हैं, तो आप इन तरीकों का उपयोग कर सकते हैं.
सवाल 1 - सपनों का शहर किसे कहा जाता है ?
जवाब 1 - मुंबई को सपनों का शहर कहा जाता है.
सवाल 2 - राजस्थान का दिल किसे कहा जाता है ?
जवाब 2 - अजमेर राजस्थान का दिल कहलाता है और यह देश के सबसे पुराने नगरों में से एक है.
सवाल 3 - सांप के काटने का किन 9 जानवरों पर नहीं होता असर ?
जवाब 3 - हनी बैजर्स यानी (honey badger)बिज्जू
वुडरैट (wood rat)
कैलिफोर्निया ग्राउंड स्क्विरल (california ground squirrel)
सुअर (Pig)
हेजहोग (hedgehog)
नेवला (Mongoose)
ओपोसम्स (Opossums)
स्कंक्स (Skunks)
सांप (snakes)
सवाल 4 - दुनिया के किस देश में यूट्यूब बैन है ?
जवाब 4 - दुनिया में चीन में यूट्यूब बैन है.
सवाल 5 - यूपी की राजकीय मिठाई कौन सी है ?
जवाब 5 - उत्तर प्रदेश की राजकीय मिठाई जलेबी है, जिसको हर कोई खाना चाहता है और ये पूरे उत्तर प्रदेश में हर जगह मिलती है.
सवाल 6 - किस देश में एक भी ट्रेन नहीं चलती है ?
जवाब 6 - सीलैंड और भूटान समेत कई ऐसे देश हैं जहां एक भी ट्रेन नहीं चलती है.
सवाल 7 - दुनिया का सबसे बड़ा सिनेमा घर कहां है ?
जवाब 7 - दुनिया का सबसे बड़ा सिनेमा घर न्यूयॉर्क में है.
सवाल 8 - दुनिया का सबसे बड़ा नमक का रेगिस्तान किस देश में है ?
जवाब 8 - दुनिया का सबसे बड़ा नमक का रेगिस्तान भारत में है.