Queen Rania Al Abdullah Of Jordan: सोशल मीडिया पर लोगों को दुनिया भर की खबर मिलती रहती है. आए दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोग ट्रेंड होने के लिए  कुछ भी कर गुजरते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें मशहूर होने के लिए कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ती. पब्लिक इन्हें खुद-ब-खुद फॉलो करने लगती है. जाहिर सी बात है ऐसा उनके किसी न किसी टैलेंट के कारण ही होता है. इन दिनों जॉर्डन की क्वीन रानिया अल अब्दुल्ला सुर्खियों में है. आइए जानते हैं उन्होंने कहां से पढ़ाई की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंस्टाग्राम पर हैं उनके करोड़ों फॉलोअर्स
क्वीन रानिया अल अब्दुल्लाह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. 52 साल की रानी अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चा में हैं, उनके इंस्टाग्राम पर कई मिलियन फॉलोअर्स हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी शादी की एनिवर्सरी पर फोटो शेयर की थीं, जिसके बाद से वह लगातार सुर्खियों में हैं. जॉर्डन की रॉयल फैमिली की चर्चा दुनियाभर में है. रानिया अल अब्दुल्लाह किंग अब्दुल्ला से 30 साल पहले शादी के बंधन में बंधी थी. 


खूबसूरती की वजह से रहती हैं चर्चा में 
रानिया आए दिन अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम  पर शेयर करती रहती हैं. उनकी तस्वीरों को लोग बहुत पसंद करते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उनके तकरीबन 10 मिलियन यानी 1 करोड़ फॉलोअर्स हैं. 


यहां से कर चुकी हैं स्टडी
रानिया अल अब्दुल्ला का जन्म कुवैत में हुआ था. उन्होंने द अमेरिकन यूनिवर्सिटी से बिजनेस में पढ़ाई की है. आपको यह जानकर बेहद हैरानी होगी कि शादी से पहले रानिया अल अब्दुल्ला एक बैंक में नौकरी करती थीं. इतना ही नहीं उन्होंने अमेरिकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल में भी काम किया है.


रानिया अल अब्दुल्ला कई सोशल और कम्यूनिटी एमपावरमेंट से जुड़े काम करती ही रहती हैं. इसके अलावा वह अपने देश को अलग-अलग मंचों पर रिप्रजेंट भी करती हैं. साल 2018 में क्वीन दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में नजर आई थीं. रानिया इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स एडवोकेट हैं और एजुकेशन, कल्चर, इनोवेशन को लेकर काम करती हैं.