देवरिया से गोंडा तक यूपी के इन जिलों में कोहरे का अलर्ट, ठंड पकड़ने लगी जोर तो प्रदूषण ने किया बुरा हाल,जानें वेदर अपडेट्स
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2515072

देवरिया से गोंडा तक यूपी के इन जिलों में कोहरे का अलर्ट, ठंड पकड़ने लगी जोर तो प्रदूषण ने किया बुरा हाल,जानें वेदर अपडेट्स

UP Weather update: दिल्ली के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी मौसम बदलने लगा है.  प्रदेश में रात के समय अब ठंड और घने कोहरे का असर देखने को मिल रहा है. यूपी के कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरा और प्रदूषण लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है.

Weather Update Today

UP Weather Today, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है. जैसे-जैसे नवंबर का महीना जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ही  ठंड भी बढ़ रही है. उत्तर प्रदेश में भी सर्दी में धीरे-धीरे इजाफा होना शुरू हो गया है. शुक्रवार सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई. सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आ रहे थे. चंद कदम दूर का रास्ता भी साफ नहीं दिख रहा था. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में यूपी के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है. इससे पूरे प्रदेश में सर्दी बढ़ेगी. 15 नवंबर को भी कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.  हालांकि इस अवधि में मौसम साफ रहेगा.  मौसम विभाग ने लेकिन देर रात और सुबह तड़के के समय घना कोहरा होने की चेतावनी जारी की गई है.

यूपी में मौसम का हाल?
 उत्तर प्रदेश में भी मौसम बदलने लगा है.  मौसम विभाग ने पहले ही 15 नवंबर के बाद से उत्तर प्रदेश के कई शहरों में तापमान में बदलाव की भविष्यवाणी की थी. IMD के मुताबिक आज फिर से कोहरा का असर रहेगा. मेरठ मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, देवरिया, गोरखपुर में अचानक तापमान नीचे गिर गया है. टेंपरेचर के गिरने से सुबह कुछ शहरों में कोहरा भी दिखा जिस कारण से लोगों को सुबह ठंड का एहसास हुआ. गुरुवार को सीतापुर जिले में भीषण कोहरा का असर रहा।

आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को गोरखपुर, संतकबीर नगर,देवरिया, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा और बलरामपुर में घना कोहरा छाने की संभावना है. इसके साथ ही श्रावस्ती,  सीतापुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, बहराइच, लखीमपुर खीरी, मुजफ्फरनगर और बागपत में भी घना कोहरा देखने को मिल सकता है. मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, अलीगढ़, बिजनौर, अमरोहा, शाहजहांपुर और आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. तराई क्षेत्र के जिलों में इसका व्यापक असर दिखेगा. 

एयरपोर्ट पर दृश्यता शून्य
 प्रदेश के उत्तरी और तराई इलाकों में पिछले 2 दिनों से पड़ रहे घने कोहरे के कारण 14 नवंबर की सुबह  कुशीनगर,गोरखपुर, श्रावस्ती और बरेली एयरपोर्ट पर दृश्यता शून्य हो गई.  नोएडा, अयोध्या, बहराइच और शाहजहांपुर में भी 100 मीटर से कम दृश्यता दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक ये स्थिति अभी दो से तीन दिन और बनी रहेगी.  आगामी 4-5 दिनों के दौरान क्रमिक गिरावट के साथ न्यूनतम तापमान में 2°C के आसपास गिरावट आने की संभावना है।

अधिकतम तापमान-पिछले 24 घंटों का अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस प्रयागराज में रिकॉर्ड किया गया.
न्यूनतम तापमान-पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस  कानपुर नगर में रिकॉर्ड किया गया.

ग्रैप 3 लागू 
दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण 'गंभीर' की कैटेगरी में पहुंच गया है.दिल्ली और पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए ग्रैप 3 लागू करने का फैसला किया गया है.स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्राइमरी स्कूलों में फिजिकल क्लासेस अगले आदेश तक स्थगित करने का फैसला लिया गया है. शुक्रवार से GRAP-III के दिशानिर्देश लागू कर दिए जाएंगे. दिल्ली-एनसीआर के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) को दिल्ली में प्रतिकूल वायु गुणवत्ता के चार अलग-अलग चरणों के अंतर्गत बांटा गया है.

यह भी पढ़ें:Cloud Bursting: क्या होता है बादलों का फटना?, आसान भाषा में समझें

Trending news