IAS Interview Questions: ​प्रतियोगी परीक्षा को पास कर आईएएस अधिकारी बनने का सपना लाखों कैंडिडेट्स देखते हैं. इनमें से कई कैंडिडेट्स यूपीएससी द्वारा आयोजित प्री और मेंस की परीक्षा पास भी कर लेते हैं, लेकिन कई बार इंटरव्यू के समय पूछे गए सवाल कैंडिडेट्स की राह में रोड़ा बन जाते हैं. यूपीएससी और दूसरी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में कैंडिडेट्स का आईक्यू लेवल और जनरल नॉलेज चेक करने के लिए उनसे विभिन्न प्रकार के सवाल पूछे जाते हैं. कई बार कैंडिडेट्स इन सवालों के जवाब नहीं दे पाते और इंटरव्यू लेवल तक पहुंचने के बाद भी सरकारी नौकरी नहीं ले पाते. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आए हैं जो यूपीएससी व अन्य सरकारी नौकरी की परीक्षाओं के इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1: अंतर्राष्ट्रीय संसदीय दिवस कब मनाया जाता है?
(क) 13 जून
(ख) 21 जून
(ग) 30 जून
(घ) 7 जून


सवाल 2: वैद्यनाथन किस भारतीय बैंक के सीईओ हैं?
(क) आईसीआईसीआई बैंक
(ख) एचडीएफसी बैंक
(ग) आईडीएफसी बैंक 
(घ) येस बैंक


सवाल 3: यूनेस्को द्वारा मान्यता प्राप्त बायोस्फियर रिजर्व नोकरेक नेशनल पार्क किस राज्य में स्थित है?
(क) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
(ख) तमिलनाडु
(ग) मेघालय
(घ) राजस्थान


सवाल 4: इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहां स्थित है?
(क) चंडीगढ़
(ख) नई दिल्ली
(ग) अहमदाबाद
(घ) वडोदरा


सवाल 5: केरल के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन हैं?
(क) जयराम ठाकुर
(ख) नवीन पटनायक
(ग) चंद्रशेखर राव 
(घ) पिनाराई विजयन


सवाल 6: चौधरी बंसीलाल क्रिकेट स्टेडियम किस राज्य में है?
(क) हरियाणा
(ख) पंजाब
(ग) राजस्थान
(घ) हिमाचल प्रदेश


सवाल 7: मीनाक्षी मंदिर कहाँ स्थित है?
(क) हम्पी, कर्नाटक
(ख) कोणार्क, उड़ीसा
(ग) सौराष्ट्र, गुजरात
(घ) मदुरै, तमिलनाडु


सवाल 8: जॉली ग्रांट हवाई अड्डा किस शहर में स्थित है?
(क) शिमला
(ख) रायपुर
(ग) सूरत
(घ) देहरादून


सवाल 9: पुलिकट झील पक्षी अभयारण्य किस राज्य में स्थित है?
(क) असम
(ख) आंध्र प्रदेश
(ग) हिमाचल प्रदेश
(घ) पश्चिम बंगाल


सवाल 10: हैदराबाद किस नदी के किनारे स्थित है?
(क) गोदावरी
(ख) पेन्ना
(ग) मूसी
(घ) कृष्णा


यहां जानिए इन सभी प्रश्नों के जवाब
1. (ग) 30 जून
2. (ख) एचडीएफसी बैंक
3. (ग) मेघालय
4. (ख) नई दिल्ली
5. (घ) पिनाराई विजयन
6. (क) हरियाणा
7. (घ) मदुरै, तमिलनाडु
8. (क) शिमला
9. (घ) पश्चिम बंगाल
10. (ग) मूसी 


अगली सीरीज में हम आपके सामने कुछ महत्वपूर्ण और इंटरेस्टिंग सवालों के साथ फिर से हाजिर होंगे, जो आपके दिमाग की अच्छे से कसरत भी कराएंगे और आपको जानकारी भी देंगे.