नई दिल्ली. भज्जी के नाम से मशहूर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है. 23 साल का उनका लंबा करियर शुक्रवार को खत्म हो गया है. उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा-, ‘मैं उस खेल को अलविदा कह रहा हूं, जिसने मुझे जीवन में सब कुछ दिया है, सभी अच्छी चीजें भी समाप्त हो जाती हैं. मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने इस 23 साल के लंबे सफर को बेहतरीन और यादगार बनाया.’ आपको बता दें कि भारत की तरफ से खेलते हुए उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. आइए जानते हैं ऐसे ही 5 बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में.. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1- सबसे कम उम्र में लिए 400 विकेट
हरभजन सिंह ने जुलाई 2011 में यह रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने डोमिनिका में कार्लटन बॉ को आउट कर अपने 400 टेस्ट विकेट पूरे किए थे. इसके साथ ही वे सबसे कम उम्र में 400 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर बन गए. तब उनकी उम्र 31 साल और चार दिन थी. वैसे इस मामले में वे दुनियाभर के गेंदबाजों में दूसरे पायदान पर हैं. उनसे कम उम्र में 400 टेस्ट विकेट मुथैया मुरलीधरन ने ही लिए थे. वहीं मुरली ने 29 साल 273 दिन की उम्र में 400 टेस्ट विकेट लिए थे.


2-टेस्ट हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय
हरभजन सिंह टेस्ट क्रिकेट में लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट यानी हैट्रिक लेने वाले भारतीय हैं. उन्होंने मार्च 2001 में कोलकाता टेस्ट में यह कमाल किया था. इस दौरान भज्जी ने रिकी पोटिंग,एडम गिलक्रिस्ट और शेन वॉर्न को चलता किया था. उनके बाद इरफान पठान ने 2006 और जसप्रीत बुमराह ने 2019 में टेस्ट हैट्रिक ली थी.


3- 3 टेस्ट की सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड
हरभजन सिंह के नाम 3 टेस्ट में सबसे ज्यादा क्रिकेट लेने का भी रिकॉर्ड है. उन्होंने मार्च 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 32 विकेट लिए थे. इसके जरिए वे तीन टेस्ट की सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर बने थे. दुनिया का और कोई स्पिनर तीन टेस्ट में 32 से ज्यादा विकेट नहीं ले पाए हैं.


4- एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने में दूसरा स्थान
हरभजन सिंह ने साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में 217 रन देकर 15 विकेट लिए थे. यह एक टेस्ट में किसी भी भारतीय गेंदबाज का दूसरा सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है. उनसे आगे केवल नरेंद्र हिरवानी हैं, जिन्होंने 1988 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 136 रन देकर 16 विकेट लिए थे.


5- टेस्ट में ऐसा करने वाले भारत के सबसे सफल ऑफ स्पिनर
 टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल ऑफ स्पिनर हरभजन ने टेस्ट मैच में अबतक 417 विकेट लिए हैं और भारत की तरफ से बतौर ऑफ स्पिनर दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं. हरभजन सिंह के बाद इस लिस्ट में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का नाम आता है, अश्विन ने अपने करियर में अबतक 316 विकेट लिए हैं.


WATCH LIVE TV