Maths Test: एक एकड़ में होता है कितना वर्गमील ? जवाब के लिए सिर्फ पांच सेकेंड
Maths GK Quiz: गणित के सवालों को सॉल्व करते समय आपको सवालों को समझना बेहद जरूरी है. जब तक आप सवालों को समझने में कामयाब नहीं होंगे सॉल्व करना मुश्किल होता है, पहले आसान सवालों से कठिन सवालों को सॉल्व करने की तरफ बढ़ना चाहिए.
Maths GK News: यहां हम कुछ सवालों को पेश करेंगे जिसका इस्तेमाल या जिसके बारे में कभी भी आप से कोई पूछ सकता है. देखने में ये सवाल भले ही आसान लगें लेकिन अगर आप आगे की पढ़ाई में इसे उपयोग में ला सकते हैं. यहां पर कुछ ऐसे सवाल हैं जिनके बारे में आप को कुछ मुश्किल भी आ सकती है लेकिन उनके जवाब भी लगे हाथ मिल जाएंगे. अगर आप की बुनियाय शुरू से मजबूत है तो गणित के कठिन सवालों को लगा पाना कठिन नहीं होता हालांकि छोटी सी चूक आपकी मुश्किलों में इजाफा ला सकती है. ऐसे में पहले सवालों को ध्यान से पढ़ें और उसके बाद जवाब देने की कोशिश करें.
सवाल- 31 दिनों वाला साल का आखिरी महीना कौन सा है?
जवाब- दिसंबर
सवाल- गणित के किस शब्द का अर्थ किसी चीज़ के सापेक्ष आकार से है?
जवाब- पैमाना
सवाल-334×7+335 किस संख्या के बराबर है?
जवाब- 2673
सवाल-मीट्रिक में जाने से पहले मापन प्रणाली का क्या नाम था?
जवाब- शाही
सवाल- 1203+806+409 किस संख्या के बराबर है?
जवाब- 2418
सवाल- गणित के किस शब्द का अर्थ यथासंभव सही और सटीक है?
जवाब- सटीक
सवाल- 45×25+452 किस संख्या के बराबर है?
जवाब- 1577
सवाल-807+542+277 किस संख्या के बराबर है?
जवाब- 1626
सवाल-किसी चीज पर काम करने का गणितीय 'नुस्खा' क्या है?
जवाब- सूत्र
सवाल-बैंक में नकदी छोड़कर आप जो पैसा कमाते हैं उसे क्या शब्द है?
जवाब- व्याज
सवाल-1263+846+429 किस संख्या के बराबर है?
जवाब- 2538
सवाल-कौन से दो अक्षर एक मिलीमीटर का प्रतीक हैं?
जवाब- मिमी
सवाल-कितने एकड़ से एक वर्ग मील बनता है?
जवाब- 640
सवाल-मीटर का सौवां भाग कौन सी इकाई है?
जवाब- सेंटीमीटर
सवाल-एक समकोण में कितने अंश होते हैं?
जवाब- 90 डिग्री
सवाल- पाइथागोरस ने किस आकृति के बारे में एक सिद्धांत विकसित किया?
जवाब- त्रिभुज
सवाल- एक अष्टफलक में कितने किनारे होते हैं?
जवाब- 12