IBPS Exam 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने आईबीपीएस परीक्षा 2023 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. सीआरपी (CRP), आरआरबी (RRB), क्लर्क (Clerk), पीओ (PO) और एसपीएल (SPL) के लिए अस्थायी परीक्षा तारीखें जारी कर दी गई हैं. उम्मीदवार आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर एग्जाम कैलेंडर देख सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया केवल ऑनलाइन मोड के जरिए की जाएगी. इसके अलावा प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा दोनों के लिए एक ही रजिस्ट्रेशन होगा.


आईबीपीएस द्वारा जारी किए एग्जाम कैलेंडर के अनुसार, आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल I की प्रीलिम्स परीक्षा 5, 6, 12, 13 और 19 अगस्त, 2023 को आयोजित की जाएगी. जबकि, ऑफिसर स्केल II और III के लिए होने वाली परीक्षा का आयोजन 10 सितंबर, 2023 को किया जाएगा. वहीं, मेंस परीक्षा 10 सितंबर, 2023 को आयोजित की जाएगी.


इसके अलावा प्रीलिम्स क्लर्क परीक्षा 26, 27 और 2 सितंबर, 2023 को और मेंस क्लर्क परीक्षा 7 अक्टूबर, 2023 को आयोजित की जाएगी. वहीं, पीओ प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 23 व 30 सितंबर 2023 और 1 अक्टूबर, 2023 को किया जाएगा. जबकि पीओ मेंस परीक्षा 5 नवंबर 2023 को आयोजित की जाएगी. इसके अतिरिक्त स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद के लिए प्रीलिम्स परीक्षा 30 और 31 दिसंबर, 2023 को और मेंस परीक्षा 28 जनवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी.


इन पदों के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन में दिए गए निर्देशों के अनुसार निम्नलिखित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे.


(1) आवेदक का फोटोग्राफ - 20 केबी से 50 केबी तक .jpeg फाइल में
(2) आवेदक के हस्ताक्षर - .jpeg फ़ाइल में 10 केबी से 20 केबी तक
(3) आवेदक के अंगूठे का निशान - .jpeg फाइल में 20 केबी से 50 केबी तक
(4) फॉर्मेट के अनुसार हस्तलिखित घोषणापत्र की स्कैन की गई कॉपी, जो संबंधित विज्ञापन में उपलब्ध होगी - .jpeg फ़ाइल में 50 केबी से 100 केबी तक