IGNOU Admissions: छात्रों को मिली राहत, ignou.ac.in पर फिर बढ़ाई गई आवेदन की आखिरी तारीख
IGNOU (Indira Gandhi National Open University) ने उम्मीदवारों को राहत देते हुए आवेदन करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट, ignou.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
नई दिल्ली: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU Admission) में जुलाई प्रवेश के लिए आवेदन जमा करने की तारीख को एक फिर से बढ़ा दिया गया है. आवेदन की तारीख को अब 31 दिसंबर 2020 कर दिया गया है. इससे पहले फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर थी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, ignou.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इग्नू (IGNOU, Indira Gandhi National Open University) की ओर से सेमेस्टर अवधि वाली परीक्षाएं (Semster Exams) फरवरी 2021 में आयोजित की जानी प्रस्तावित हैं.
इग्नू में आवेदन की प्रक्रिया
इग्नू में विभिन्न प्रोग्राम्स में आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यान में रखें.
1. आवेदन करने के लिए ignou.ac.in पर जाएं.
2. पहले 'प्रवेश' पर क्लिक करें.
3. क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके रजिस्टर करें.
4. फिर फॉर्म भरके पेमेंट करें.
5. प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद एक प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- CBSE Board Exams 2021: बोर्ड में कैसे लिखें अपने जवाब? इन Tips & Tricks से आएंगे अच्छे Marks
कोरोना के चलते लिया गया फैसला
आपकी जानकारी के लिए बता दें, इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने इससे पहले भी तारीख को आगे बढ़ाया था. एक बार फिर IGNOU ने छात्रों को राहत देते हुए आवेदन करने की तारीख को आगे बढ़ा दिया है. कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के कारण बदलते हालात को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. बता दें, इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने इस साल कुछ नए प्रोग्राम (New Program) भी शुरू किए हैं.
यह भी पढ़े- CBSE board Exams 2021: जारी हुए Advance Sample Paper, अंग्रेजी पेपर में किए गए ये बदलाव
फिलहाल 31 दिसंबर 2020 तक के लिए डेट को आगे बढ़ाया गया है लेकिन कहा जा रहा है कि कुछ प्रोग्राम्स के लिए डेट को 15 जनवरी तक आगे बढ़ाया जा सकता है. हालांकि, अभी तक इसे लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है.