IGNOU June TEE 2022 Date Sheet: जून टीईई 2022 की डेटशीट हुई जारी, 23 जनवरी से परीक्षा शुरू
IGNOU June TEE 2022 Date Sheet: ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षाएं 23 जनवरी से शुरू होगी. वहीं, इग्नू जून टीईई परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी.
IGNOU June TEE 2022 Date Sheet: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जून टर्म एंड एग्जामिनेशन (June TEE) 2022 की डेटशीट जारी कर दी है. ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षाएं 23 जनवरी से शुरू होगी, जो 10 फरवरी 2023 को समाप्त होंगी. छात्र इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर डेट शीट देख व डाउनलोड कर सकते हैं.
इग्नू जून टीईई परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी, पहली शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा.
सभी कार्यक्रमों के लिए परीक्षा तारीखें जारी कर दी गई हैं. छात्र अधिक जानकारी के लिए इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट - ignou.ac.in पर विजिट कर सकते हैं.
IGNOU June TEE 2022 Date Sheet: ऐसे डाउनलोड करें इग्नू जून टीईई 2022 डेटशीट
चरण 1: इग्नू की आधिकारिक साइट - ignou.ac.in पर जाएं।
चरण 2: होम पेज पर दिए गए IGNOU June TEE 2022 Date Sheet के लिंक पर क्लिक करें.
चरण 3: इसके बाद आपके सामने एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी, यहां आप परीक्षा तारीखों की जांच कर सकते हैं.
चरण 4: अब आप डेटशीट को डाउनलोड कर इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
बता दें कि ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए जून 2022 टीईई के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 जनवरी, 2023 तक है. इसके अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक साइट - ignou.ac.in देख सकते हैं.