IGNOU June TEE 2022: टर्म एंड परीक्षा की जारी हुई डेटशीट, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
IGNOU June TEE 2022: इग्नू जून टीईई 2022 का जारी किया गया शेड्यूल अभी केवल अस्थायी है. परीक्षा की तारीखें परिस्थितियों के अनुसार बदली जा सकती हैं. हालांकि, इग्नू जल्द ही फाइनल डेटशीट जारी करेगा. फाइनल डेटशीट इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी.
नई दिल्ली: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) की तरफ से जून टीईई 2022 (June TEE 2022) की डेटशीट जारी कर दी गई है. छात्र इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर जून टीईई 2022 का टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं. इग्नू जून टीईई 2022 की डेटशीट में टर्म एंड की परीक्षा की संभावित तारीखों के बारे में जानकारी दी गई है. जारी किए गए टाइम टेबल के मुताबिक, परीक्षा का आयोजन 22 जुलाई से 5 सितंबर 2022 तक किया जाएगा.
छात्र इस बात पर ध्यान दें कि इग्नू जून टीईई 2022 का जारी किया गया शेड्यूल अभी केवल अस्थायी है. परीक्षा की तारीखें परिस्थितियों के अनुसार बदली जा सकती हैं. हालांकि, इग्नू जल्द ही फाइनल डेटशीट जारी करेगा. फाइनल डेटशीट इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जारी की जाएगी. बता दें कि डेटशीट में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि कुछ कोर्सेज और विषयों के प्रश्न पत्र में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे.
इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें डेटशीट
छात्रों को सूचित किया जाता है कि जून टीईई 2022 की परीक्षा के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड भी जारी किए जाएंगे. हालांकि, यूनिवर्सिटी की ओर से एडमिट कार्ड जारी करने को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. एडमिट कार्ड के जारी होने पर छात्र इग्नू की वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
कोरोना काल में 24% छात्रों के पास नहीं थी ई-डिवाइस, सर्वे में हुआ खुलासा
इग्नू की तरफ से जुलाई 2022 सत्र के लिए पुन: पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जून 2022 तय की गई है. छात्र ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट, पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा कार्यक्रम जुलाई 2022 सत्र में दाखिले के लिए इग्नू की इस वेबसाइट online.ignou.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.