IIFT MBA 2023: अगर आप एमबीए करना चाहते हैं और किसी अच्छे एमबीए कोर्स में एडमिशन पाना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है. आप आईआईएफटी एमबीए (Indian Institute of Foreign Trade) कोर्स इंटरनेशनल बिजनेस में एडमिशन के लिए एप्लीकेशन कर सकते हैं. आईआईएफटी एमबीए परीक्षा (IIFT MBA Exam) के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. स्टूडेंट्स इसके लिए 14 नवंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि आईआईएफटी एमबीए परीक्षा (IB) का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (IIFT) के प्रमुख प्रोग्राम एमबीए (इंटरनेशनल बिजनेस) में एडमिशन के लिए किया जाता है. इस परीक्षा  का आयोजन  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी  (NTA) द्वारा किया जाता है. इस कोर्स में एडमिशन के इच्छुक स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट iift.nta.nic.in  पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख का ऐलान तय समय पर किया जाएगा. 


परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें
स्टूडेंट्स वेबसाइट पर आवेदन फॉर्म की  डिटेल्स में करेक्शन 16 नवंबर से 20 नवंबर 2022 तक कर सकेंगे. 
आईआईएफटी एमबीए परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर 2022 को किया जाएगा, परीक्षा की अवधि 120 मिनट है. 
परीक्षा का समय सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक है. 


ऐसे करें आईआईएफटी एमबीए परीक्षा के लिए आवेदन 
सबसे पहले स्टूडेंट्स को ऑफइशियल वेबसाइट  iift.nta.nic.in. पर विजिट करना होगा.
इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए 'IIFT MBA 2023' लिंक पर क्लिक करें.
अब यहां अपनी लॉगइन डिटेल्स दर्ज करके सब्मिट करें.
अब आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन फीस का भुगतान कर दें.
इसके बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म सब्मिट कर दें. 
अब अपना एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें और आगे के लिए प्रिंटआउट निकाल लें. 


मैनेजमेंट एंट्रेंस एग्जाम 
आपको बता दें स्टूडेंट्स  एमबीए कोर्सेस में एडमिशन पाने के लिए सीएटी का एग्जाम देते हैं.  देश में ज्यादातर एमबीए के टॉप कोर्सेस और कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए कैट की ही तैयारी करते हैं, लेकिन सभी स्टूडेंट्स कैट का एग्जाम क्लियर नहीं कर पाते हैं. ऐसे में पोस्टग्रेजुएशन मैनेजमेंट प्रोग्राम्स में प्रवेश पाने के इच्छुक स्टूडेंट्स एमबीए में एडमिशन के लिए अन्य मैनेजमेंट परीक्षा भी दे सकते हैं. इनमें AICTE CMAT, XAT, IIFT MBA और SNAP जैसी अन्य मैनेजमेंट एंट्रेंस एग्जाम शामिल हैं.