IIM Bangalore FT MiM Ranking 2022: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, बैंगलोर (IIM Bangalore) को फाइनेंशियल टाइम्स (Financial Times) मास्टर्स इन मैनेजमेंट रैंकिंग 2022 (Masters in Management Ranking 2022) में भारत का सर्वश्रेष्ठ बिजनेस स्कूल घोषित किया गया है. इसकी घोषणा सोमवार को की गई हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईआईएम बैंगलोर की ग्लोबल पोजीशन में भी इस साल एक बड़ी छलांग देखने को मिली है. इस साल में आईआईएमबी (IIMB) वैश्विक स्तर पर 31वें स्थान पर है, जो साल 2021 में 47वें स्थान पर था.


आईआईएमबी के निदेशक प्रोफेसर ऋषिकेश टी कृष्णन ने कहा, "इस रैंकिंग में आईआईएमबी की लीडरशिप पोजीशन बिजनस स्कूल की दृश्यता और प्रतिष्ठा (Visibility and Reputation) को बढ़ाने में एक अहम भूमिका निभाती है."


उन्होंने आगे कहा कि, आईआईएम के मेनेजमेंट का दो साल का फुल टाइम पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (Master of Business Administration, MBA) ने इस साल भारत में फाइनेंशियल टाइम्स मास्टर्स इन मैनेजमेंट रैंकिंग 2022 में शीर्ष स्थान हासिल किया है.


इसके अलावा उनके द्वारा दिए गए बयान में कहा गया है कि "पैसे की वैल्यू (Value for Money), संस्थान के बोर्ड में महिलाएं का होगा, डॉक्टरेट डिग्री वाले प्रोफेसर, फैकल्टी को अंतर्राष्ट्रीय कोर्स का अनुभव, और अमेरिकी डॉलर में मिलने वाले वेतन जैसे पैरामीटर को ध्यान में रख कर आईआईएम बैंगलोर को यह सर्वोच्च स्थान दिया गया है."