Bihar STET 2024 Result: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने एसटीईटी 2024 के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस साल दोनों पेपरों में 4,23,822 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिसमें से 2,97,793 को सफलता मिली. यहां पढ़ें पूरी खबर...
Trending Photos
Bihar STET 2024 Result Declared: बिहार में इस साल के लिए आयोजित की गई माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के नतीजों का ऐलान कर दिया गया है. उम्मीदवारों को बिहार बोर्ड एसटीईटी 2024 रिजल्ट का बड़ी बेसब्री से इंतजार था. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने आज 18 नवंबर को बिहार एसटीईटी (Secondary Teacher Eligibility Test) परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी. ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस परीक्षा में हिस्सा लिया थे, वे अपने नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट bsebstet2024.com/login के जरिए चेक कर सकते हैं. सफल कैंडिडेट्स टीआरई 4 में शामिल होने के लिए पात्र होंगे.
दोनों पेपरों में कुल 70.25% कैंडिडेट्स सफल
BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने नतीजों की घोषणा करते हुए कहा, "माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा जारी हो चुके हैं. पेपर एक (कक्षा 9-10) में 16 विषयों को मिलाकर कुल 1, 94,697 उम्मीदवारों ने बाजी मारी, जिसमें सफलता 73.77 प्रतिशत रही. वहीं, पेपर 2 (कक्षा 11-12) में 29 विषयों को मिलाकर कुल 1,03,050 उम्मीदवारों को सफलता मिली है, जिसमें सफलता का प्रतिशत 64.44 रहा. इस तरह दोनों पेपरों के टोटल 49 विषयों को मिलाकर कुल 70.25 प्रतिशत कैंडिडेट्स ने सफलता हासिल की है."
इतने कैंडिडेट्स हुए थे परीक्षा में शामिल
माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के पेपर 1 में 3,59,489 और पेपर 2 में 2,37,442 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे, जिन्हें बड़ी बेसब्री से एसटीईटी 2024 के नतीजों का इंतजार था. आज, बिहार बोर्ड ने परिणाम जारी कर दिए हैं, जिसमें क्वालिफाई होने वाले कैंडिडेट्स को बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के चौथे राउंड में शामिल होने का मौका मिलेगा.
क्या मायने रखती है Bihar STET परीक्षा?
बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा एक क्वालिफाइंग एग्जाम है, जो उम्मीदवारों के लिए राज्य में सरकारी टीचर बनने के लिए एक एंट्री गेट की तरह काम करता है. इसका आयोजन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा किया जाता है, जिसमें सफल उम्मीदवारों को एसटीईटी परीक्षा पास करने का सर्टिफिकेट मिलता है. इस सर्टिफिकेट की वैलिडिटी लाइफटाइम के लिए होती है.
एसटीईटी परीक्षा 2024
BSEB STET 2024 परीक्षा का आयोजन 11 से 19 जून तक दो शिफ्टों में किया गया था. कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में एसटीईटी परीक्षा में दो पेपर होते हैं. पेपर 1, जो परीक्षा मिडिल स्कूलों के टीचर्स की भर्ती के लिए होता है. वहीं, पेपर 2 सीनियर मिडिल स्कूलों के शिक्षकों की भर्ती के लिए होता है.
एसटीईटी परीक्षा में क्वालिफाइंग नंबर
जनरल कैटेगरी (दूसरे राज्य) के कैंडिडेट्स - 75 अंक
पिछड़ा वर्ग - 68.25 अंक
ईडब्लूएस कैंडिडेट्स - 63.75 अंक
ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स - 60 अंक
एससी/एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स - 60 अंक
महिला और दिव्यांग उम्मीदवार - 60 अंक