GATE 2023 Registration: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Indian Institute of Technology) कानपुर 30 अगस्त 2022 से ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत करेगा. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा अपनी ऑफिशियल वेबसाइट Gate.iitk.ac.in पर एप्लीकेशन फॉर्म उपलब्ध कराए जाएंगे. बता दें कि परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखरी तारीख 30 सितंबर 2023 है. हालांकि, लेट फीस भुगतान पर 7 अक्टूबर 2022 तक फॉर्म सबमिट किए जा सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी जानें 
गेट की परीक्षा का टाइमटेबल देखने के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर विजिट कर सकते हैं. यह परीक्षा इंजीनियरिंग, विज्ञान, मानविकी और सामाजिक विज्ञान में विभिन्न स्नातक विषयों की व्यापक समझ का परीक्षण करेगी. 


ये होंगे पात्र अभ्यर्थी
किसी भी स्नातक डिग्री कोर्स के तीसरे या उच्चतर वर्षों में अध्ययनरत संभावित अभ्यर्थी या फिर ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, वास्तुकला, विज्ञान, कॉमर्स या  आर्ट्स में कोई सरकारी डिग्री हासिल की हो वे इसके लिए पात्र होंगे.


Best Career Options: 12वीं आर्ट्स से की है पढ़ाई? इन शानदार कोर्सेस से बना सकते हैं बेहतरीन करियर


महत्वपूर्ण तारीखें
1.गेट के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 30 अगस्त 2022 से होनी है. 
2.गेट की परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखरी तारीख 30 सितंबर 2022 है
3.ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग की परीक्षा  4, 5, 11 और 12 फरवरी 2023 को आयोजित होनी है. 
4.वहीं,  परीक्षा की आंसर की 21 फरवरी को और आपत्ति दर्ज करने की तारीख 22 से 25 फरवरी 2023 है. 
5.इस परीक्षा का रिजल्ट 16 मार्च 2023 को जारी किया जाएगा. 
6.वहीं, स्कोरकार्ड डाउनलोड की तारीख 22 मार्च है. 


आवेदन करने के लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें
1.सबसे पहले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitk.ac.in. पर जाएं.
2.इसके बाद "GATE 2023 registration" लिंक पर क्लिक करें.
3.यहां अभ्यर्थी अपनी लॉगइन डिटेल्स दर्ज करें और सब्मिट करें.
4.अब अभ्यर्थी अपना आवेदन फॉर्म भरें और फीस का भुगतान करें.
5.आवेदन फॉर्म कंप्लीट हो जाने के बाद सब्मिट के ऑप्शन पर क्लिक करें.
6.कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और आगे के लिए इसका प्रिंटआउट निकालकर रख लें.