Quiz Questions and Answers: जनरल नॉलेज का मतलब अलग अलग सब्जेक्ट और फैक्ट्स की व्यापक समझ और जागरूकता से है जो किसी खास क्षेत्र के लिए नहीं हैं. इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स की एक सीरीज शामिल है. अच्छा सामान्य ज्ञान होना जरूरी है क्योंकि यह लोगों को दुनिया की अच्छी तरह से समझ रखने, सार्थक बातचीत में इन्वॉल्व होने और सही फैसला लेने में मदद देता है. यह किताबें, समाचार पत्र पढ़ने और वर्तमान घटनाओं से अपडेट रहने के माध्यम से प्राप्त किया जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - किस देश में बिना काला चश्मा पहने ड्राइविंग करने पर चालान कटता है?
जवाब 1 - स्पेन में एक ऐसा ट्रैफिक रूल है जहां अगर आप बिना ब्लैक सनग्लासेज लगाए ड्राइविंग करते हैं तो इसके लिए आपको फाइन भरना पड़ता है. इस नियम के बनाने के पीछ एक बड़ी वजह है कि यहां की सरकार का मानना है कि सनग्लास पहनकर गाड़ी चलाने से धूप की वजह से सड़क पर कोई भी हादसा होने से रोका जा सकता है.


सवाल 2 - पृथ्वी पर कौन सा देश सबसे गरीब है?
जवाब 2 - दुनिया के गरीब देशों में पहले नंबर पर बुरुंडी (Burundi) आता है. इस देश में लगभग 12 मिलियन यानी करीब एक करोड़ 20 लाख के आस पास लोग रहते हैं, इनमें से 90 फीसदी अपने जीवनयापन के लिए खेती पर निर्भर हैं.


सवाल 3 - किस देश के होटल में बंदर वेटर का काम करते हैं?
जवाब 3 - यह जापान की राजधानी टोकियो का कायाबुकिया रेस्टोरेंट है. इस होटल की खास बात है कि यहां खाना सर्व करने का काम मालिक के वफादार बंदर करते हैं.


सवाल 4 - लिट्टी चोखा की उत्पत्ति भारत के किस राज्य से हुई थी?
जवाब 4 - लिट्टी चोखा की उत्पत्ति भारत के बिहार से हुई थी.