अश्विन सोलंकी/नई दिल्ली: India Vs South Africa Test Match Records: साउथ अफ्रीका (South Africa) में सेंचुरियन (Centurion) के मैदान पर इंडिया (India) और घरेलू टीम के बीच खेला गया तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट भारत ने 113 रन से जीत लिया. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने लगातार दो गेंदों पर साउथ अफ्रीकी पारी के लास्ट दो विकेट लेकर मैच खत्म किया. फर्स्ट इनिंग में शतकीय पारी (123) खेलने वाले लोकेश राहुल (KL Rahul) को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेंचुरियन के मैदान पर पिछले 26 टेस्ट मैचों में साउथ अफ्रीका की टीम को दो ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम ने उन्हें हराकर नया रिकॉर्ड हासिल किया. ऐसे में यहां जानें पहले टेस्ट मैच के दौरान कितने रिकॉर्ड बने. 



यह भी पढ़ेंः- जिंदगी के 'टॉपर': स्कूल के साथ खेलते रहे क्रिकेट; कभी टीम में नहीं थी जगह, आज उपकप्तान हैं रहाणे, जानें उनकी पढ़ाई


ये अनचाहे रिकॉर्ड भी स्थापित


  • विराट कोहली नवंबर 2019 से कोई इंटरनेशनल शतक नहीं बना सकें.

  • चेतेश्वर पुजारा ने 43 इनिंग पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ा था. 

  • भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व उप कप्तान अंजिक्य रहाणे ने 2021 में खेले 13 मैचों में महज 20.82 के एवरेज से रन बनाए. इस दौरान वह 2 फिफ्टी ही जड़ सकें.


साउथ अफ्रीका में भारत की चौथी जीत


  • 2006-07: जोहान्सबर्ग- 123 रन से 

  • 2010-11: डरबन- 87 रन से

  • 2017-18: जोहान्सबर्ग- 63 रन से

  • 2021-22: सेंचुरियन- 113 रन से


अफ्रीका का अनचाहा रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका को उनके घरेलू मैदान पर दोनों ही पारियों में 1995 के बाद से दो ही टीम 200 रन के अंदर ऑल आउट कर सकी हैं. भारत ने यह कारनामा दो बार किया. 


  • 2001-02: ऑस्ट्रेलिया- 159 & 133

  • 2017-18: इंडिया- 194 & 177

  • 2021-22: इंडिया- 197 &191


यह भी पढ़ेंः- The Ashes: Eng-Aus का आत्मसम्मान! जानें 139 साल पुरानी इस राइवलरी के बारे में सबकुछ


यह भी पढ़ेंः- Knowledge: KL Rahul ने Punjab को छोड़ा! यहां जानें IPL Retention का पूरा गणित


WATCH LIVE TV