JAC Class 12 Arts and Commerce Result 2023 Declared: झारखंड में 12वीं के आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स लंबे समय से अपने परीक्षा परिणामों का इंतजार कर रहे थे, उनके इंतजार को खत्म करते हुए जेएसी ने आज, 30 मई 2023 को नतीजों का ऐलान कर दिया है. इस साल कॉमर्स का कुल पास प्रतिशत 88.60 फीसदी रहा, जबकि आर्ट्स का पास प्रतिशत 95.9 फीसदी  रहा है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) की ओर से कक्षा 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स रिजल्ट 2023 घोषित किए जाने के साथ ही कक्षा 12वीं बोर्ड के टॉपर्स की लिस्ट भी रिलीज कर दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेएसी झारखंड बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स झारखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in से जेएसी कक्षा 12 बोर्ड के आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के लिए रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करना होगा. 


ये रहा रिजल्ट चेक करने का सबसे आसान तरीका
सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाएं. 
इसके बाद 'रिजल्ट' सेक्शन पर जाएं.
अब 'JAC 12वीं रिजल्ट' के लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा.
वहां मागी गई जरूरी डिटेल जैसे रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें.
अब 'सबमिट' या 'रिजल्ट हासिल करें' बटन पर क्लिक करें.
जेएसी बोर्ड परीक्षा रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर नजर आ जाएगा. 
यहां अपना परिणाम सावधानीपूर्वक चेक करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें या प्रिंटआउट निकाल लें.