नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने घोषणा की है कि जेईई मेन परीक्षा 2021 (JEE Main 2021 Exam) फॉर्म में गलतियों को सुधारने के लिए आज यानी कि 27 जनवरी को करेक्शन विंडो (Correction WIindow) ओपन करेगा. अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट, jeemain.nta.nic.in पर जाकर फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं. करेक्शन विंडो 30 जनवरी 2021 तक ओपन रहेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से जेईई मेन 2021 (JEE Main 2021) की परीक्षा 4 चरणों में आयोजित की जाएगी. 


फरवरी में जारी होंगे एडमिट कार्ड


जेईई मेन 2021 (JEE Main 2021) की पहले चरण की परीक्षा 23-26 फरवरी 2021 तक आयोजित होगी. इसके बाद दूसरे चरण की परीक्षा 15-18 मार्च तक आयोजित होगी, जबकि तीसरे चरण की परीक्षा 27-30 अप्रैल और चौथे चरण की परीक्षा 24-28 मई तक आयोजित होगी. वहीं, परीक्षा का एडमिट कार्ड (JEE Main 2021 Admit Card) फरवरी के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा.


एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे.


यह भी पढ़ें- JEE Main 2021: NTA ने जेईई मेन परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ाई, अब इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई


ऐसे करें करेक्शन


1. ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
2. वेबसाइट पर जाने के बाद फॉर्म करेक्शन लिंक पर क्लिक करें.
3. मांगी गई जानकारी को भरकर सबमिट करें. 
4. आपका फॉर्म लॉग इन हो जाएगा.
5. इसके बाद फॉर्म में सुधार कर दोबारा सबमिट कर दें.


यह भी पढ़ें- CA November 2020 Result: ICAI ने की घोषणा, 1 फरवरी को icai.org पर जारी किए जाएंगे CA Final Exam Result


चार चरणों में होगी परीक्षा 


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा इस साल जेईई मेन परीक्षा (JEE Main Exam 2021) चार सेशंस में आयोजित होगी. परीक्षा का आयोजन फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में किया जाएगा. जब जेईई मेन परीक्षा 2021 की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी हो जाएगी, उसके बाद आईआईटी खड़गपुर द्वारा जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2021 (JEE Advanced Exam 2021) आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 03 जुलाई 2021 को आयोजित की जाएगी.



VIDEO