Top NITs of India: जेईई मेन 2023 की परीक्षा शुरू हो गई हैं. आज परीक्षा का पहला दिन था. परीक्षा 1 फरवरी 2023 को समाप्त होगी. परीक्षा के समाप्त होने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी छात्रों के रिजल्ट जारी करेगी. जेईई मेन 2023 की परीक्षा में पास होने वाले छात्र देशभर के टॉप आईआईटी (IIT) में पढ़ने के लिए जेईई एडवांस्ड 2023 के लिए आवेदन कर सकेंगे. हालांकि, बता दें जेईई मेन 2023 की परीक्षा पास करने वाले केवल 2,50,000 छात्र ही जेईई एडवांस्ड 2023 के लिए आवेदन कर सकेंगे. लेकिन जो छात्र जेईई एडवांस्ड की परीक्षा पास नहीं कर पाएंगे, उन्हें IIT के बजाय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) में ही एडमिशन लेना होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि देशभर के IIT के मुकाबले NITs इंफ्रास्ट्रक्चर, प्लेसमेंट समेत कई अन्य क्राइटेरियाज में थोड़े हल्के होते हैं. लेकिन, अगर पिछले कुछ सालों के ट्रेंड को देखें तो देशभर के कई NITs में कई IIT के मुकाबले छात्रों को काफी अच्छा पैकेज मिला है. इसमें NIT Tiruchirappalli का नाम सबसे ऊपर आता है. बता दें कि NIT Trichy की NIRF Ranking कई IITs के मुकाबले काफी अच्छी है. मौजूदा समय में देश भर में कुल 31 NITs हैं, जिसमें 23,997 सीटें हैं.  इसलिए आज हम आपके सामने विभिन्न क्राइटेरियाज के आधार पर तैयार की गई NIRF Ranking 2022 के तहत भारत के टॉप NITs की लिस्ट ले लेकर आए हैं.


Top 25 NITs of India: यहां देखें देशभर के टॉप 25 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की लिस्ट