JEE Mains 2023 Session 1: आज है रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख, सेशन 2 से पहले खुद को आजमाएं
JEE Mains 2023 Session 1: आज जेईई मेंस 2023 के सेशन 1 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख है. छात्रों से अनुरोध है कि वे आज ही रजिस्ट्रेशन करके सेशन 2 की परीक्षा से पहले एक बार खुद को आजमा लें.
JEE Mains 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से आज यानी 12 जनवरी को जेईई मेंस 2023 (JEE Mains 2023) के सेशन 1 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस बंद कर दिए जाएंगे. जिन छात्रों ने अब तक जेईई मेंस 2023 के सेशन 1 (JEE Mains 2023 Session 1) के लिए आवेदन नहीं किया है, वे एनटीए जेईई की इस ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
JEE Mains 2023 Admit Card: कब जारी होंगे जेईई मेंस एडमिट कार्ड 2023
बता दें कि एनटीए जनवरी के दूसरे सप्ताह में जेईई मेंस 2023 के सेशन 1 की परीक्षा की सिटी स्लिप और तीसरे सप्ताह में एडमिट कार्ड जारी कर देगा.
JEE Mains 2023 Exam Date: इस दिन होगी जेईई मेंस 2023 की परीक्षा
जेईई मेन 2023 के सेशन 1 की परीक्षाओं का आयोजन 24, 25, 27, 28, 29, 30, और 31 जनवरी 2023 को किया जाएगा. वहीं जेईई मेंस 2023 के सेशन 2 की परीक्षाएं 6, 8, 10, 11, और 12 अप्रैल को आयोजित की जाएंगी.
How to fill JEE Mains 2023 Application Form: जेईई मेंस 2023 का एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरें?
1. सबसे पहले स्टूडेंट्स एनटीए जेईई मेन की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
2. इसके बाद आप JEE Mains 2023 Session 1 के रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
3. इसके बाद आप अपनी पर्सनल डिटेल दर्ज कर खुद को रजिस्टर करें.
4. रजिस्टर करने के बाद आप लॉगिन क्रेडेंशियल के जरिए लॉगिन करें और एप्लिकेशन फॉर्म भरना शुरू करें.
5. इसके बाद आप मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
6. अब आप अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट के बटन के बटन पर क्लिक करें.
7. आप भविष्य के लिए जेईई मेंस 2023 के एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.