JNV Class 6 Admission 2023: नवोदय विद्यालय में एडमिशन लेने का आज आखिरी मौका, जानें कैसे करें अप्लाई
JNV Class 6 Admission 2023: जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कक्षा 6 के लिए ऑनलाइन सुधार विंडो 16 फरवरी 2023 को ओपन होगी.
JNV Class 6 Admission 2023: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) आज 15 फरवरी, 2023 को जेएनवी कक्षा 6 एडमिशन 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर देगी. जो छात्र कक्षा 6 में एडमिशन के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एनवीएस (NVS) की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) कक्षा 6 के लिए ऑनलाइन सुधार विंडो 16 फरवरी को खुलेगी और 17 फरवरी, 2023 को बंद कर दी जाएगी. जो छात्र कक्षा 6 JNVST 2023 के लिए रजिस्टर्ड हैं, उनके अभिभावक सुधार विंडो ओपन होने के बाद केवल जेंडर (पुरुष / महिला), कैटेगरी (सामान्य/ एससी / एसटी / अन्य पिछड़ा वर्ग), क्षेत्र (ग्रामीण / शहरी), विकलांगता और परीक्षा के मीडियम में ही बदलाव कर सकेंगे.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए इन आसान से स्टेप्स को फॉलो कर सकता है.
JNV Class 6 Admission 2023: जानें कैसे भरें एप्लिकेशन फॉर्म
1. सबसे पहले अभिभावक NVS की आधिकारिक साइट navodaya.gov.in पर जाएं.
2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए जेएनवी क्लास 6 एडमिशन 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
3. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जहां अभिभावकों को अपने बच्चे की डिटेल दर्ज करनी होगी.
4. अब आपको इसके बाद यहां एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा और अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करना होगा.
5. अब आप फॉर्म को डाउनलोड कर भविष्य के लिए उसका एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे