Jobs After 10th: 10वीं के बाद चाहिए सालाना 4 से 5 लाख तक का पैकेज, तो आज ही जॉइन करें ये शॉर्ट टर्म कोर्स
Jobs After 10th: आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रेंडिंग शॉर्ट टर्म कोर्स के बारे में बताएंगे, जिनको जॉइन कर आप कुछ ही समय में बेहतरीन स्किल्स सीख पाएंगे और किसी भी कंपनी में लाखों के पैकेज भी हासिल कर पाएंगे.
नई दिल्ली: आज के समय में करियर के ढ़ेरों ऑप्शन युवाओं के लिए खुल गए हैं. आज आप चाहें तो अपनी पसंद और योग्यता के मुताबिक, कोई भी शॉर्ट टर्म कोर्स करके 25 से 30 हजार रुपये की नौकरी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ ट्रेंडिंग शॉर्ट टर्म कोर्स (Trending Short Term Course) के बारे में बताएंगे, जिनकी फीस भी बेहद कम है, जिसे आप आसानी से पे कर अपने करियर में यकीनन सफलता हासिल कर पाएंगे.
1. डिप्लोमा इन स्टेनोग्राफी (Diploma in Stenography)
आज के समय में सबसे ट्रेंडिंग शॉर्ट टर्म कोर्स की बात करें, तो वो है डिप्लोमा इन स्टेनोग्राफी (Diploma in Stenography). इस कोर्स में आपको स्टेनोग्राफी के साथ-साथ कम्प्यूटर और टाइपिंग भी सिखाई जाती है. यह एक ऐसा कोर्स है, जिसके जरिए आप सरकारी नौकरी भी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. स्टेनोग्राफर की पोस्ट पर अक्सर सरकारी नौकरियां निकलती रहती है. इसके अलावा आप स्टेनोग्राफी सीख कर किसी भी मल्टीनेशनल कंपनी में आसानी से शुरुआती 25 से 30 हजार रुपये कमा सकते हैं.
2. डिप्लोमा इन फाइन आर्ट्स (Diploma in Fine Arts)
आज के समय में आर्ट और आर्टिस्ट की कदर दुनिया भर में की जाती है. अगर आप आर्ट एंड क्राफ्ट (Art & Craft) की थोड़ी भी समझ रखते हैं, या आपकी इसमें थोड़ी भी रूची है, तो यकीन मानिये आप फाइन आर्ट्स की फील्ड में डिप्लोमा (Diploma in Fine Arts) हासिल कर एक बेहतरीन करियर बना सकते हैं. आप यह डिप्लोमा कोर्स कक्षा 10वीं के बेसिस पर भी कर सकते हैं. इसकी अवधि 6 महीने से एक साल तक की होती है. इस कोर्स को करने के बाद आप ग्राफिक डिजाइनर, आर्ट टीचर, फ्लैश एनिमेटर, आर्ट लायसन ऑफिसर जैसी पोस्ट पर जॉब हासिल कर सकते हैं. इन पोस्ट पर काम कर आप साल से दो साल के अंदर ही हर महीने 50 हजार से अधिक सैलरी ले पाएंगे. आप चाहें तो इस फील्ड में डिग्री भी हासिल कर सकते हैं.
3. डिप्लोमा इन मल्टीमीडिया (Diploma in Multimedia)
आज के समय में हर तीसरा इंसान सोशल मीडिया पर वीडियो क्रिएट कर फेमस हो रहा है. इसी के साथ वे अच्छे-खासे पैसे भी कमा रहे हैं. इन वीडियो क्रिएटर को अपनी वीडियों एडिट करवाने के लिए वीडियो एडिटर (Video Editor) व एनिमेटर ग्राफिक डिजाइनर (Animator Graphic Designer) की जरूरत पड़ती है. आज के समय में और आने वाले समय में भी इस फील्ड में नौकरी का अंबार लगने वाला है. कक्षा 10वीं व 12वीं पास छात्र भी इस फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं. इसके लिए आप डिप्लोमा इन मल्टीमीडिया (Diploma in Multimedia) का शॉर्ट टर्म कोर्स कर सकते हैं और वीडियो एडिटर व एनिमेटर ग्राफिक डिजाइनर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं.
4. डिप्लोमा इन आर्ट टीचर (Diploma in Art Teacher)
अगर आप भविष्य में टीचर बनने की इच्छा रखते हैं, लेकिन आप मैथ्स और साइंस जैसे विषय नहीं पढ़ाना चाहते तो, आप एक आर्ट टीचर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं. हालांकि, आर्ट टीचर के पद पर नौकरी करने के लिए आपका आर्ट में इंटरस्ट होना चाहिए. वरना आप चाहें तो डिप्लोमा इन आर्ट टीचर (Diploma in Art Teacher) का 6 महीने का शॉर्ट टर्म कोर्स करके भी इस फील्ड में करियर बना सकते हैं. इस कोर्स में छात्रों को पढ़ाने के तरीके सिखाए जाते हैं. ये कोर्स 10वीं पास छात्रों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. बता दें कि प्राइवेट इंस्टीट्यूट्स में इस कोर्स की डिमांड भी काफी ज्यादा है. इस कोर्स को कर आप प्रति माह 30 से 35 हजार रुपये आसानी के कमा सकते हैं.