JoSAA Counselling 2022: ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) की तरफ से आज सोमवार, 3 अक्टूबर को जोसा राउंड 3 का रिजल्ट (JoSAA Round 3 Result) जारी किया जाएगा. अथॉरिटी द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार, जोसा राउंड 3 सीट अलॉटमेंट लिस्ट आज जारी की जाएगी. एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र जोसा की ऑफिशियल वेबसाइट - josaa.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज जारी होगा राउंड 3 का रिजल्ट
ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) की ओर से जोसा काउंसलिंग के लिए आयोजित होने वाला यह तीसरा राउंड होगा. इससे पहले दो राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया पहले ही पूरी की जा चुकी है. उनके सीट अलॉटमेंट की घोषणा भी पहले ही हो चुकी है. अब जोसा के शेड्यूल के मुताबिक, जोसा काउंसलिंग के राउंड 3 का रिजल्ट आज घोषित किया जाएगा. 


7 अक्टूबर को समाप्त होगा राउंड 3 
बता दें कि JoSAA काउंसलिंग का राउंड 3 आज यानी 3 अक्टूबर को शुरू होगा और 7 अक्टूबर, 2022 को समाप्त होगा. इसके तुरंत बाद JoSAA राउंड 4 का रिजल्ट जारी करेगा. JoSAA की ओर से कुल छह राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित की जाएगी. बता दें कि देश भर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) की विभिन्न ब्रांच में एडमिशन के लिए काउंसलिंग का राउंड 6 फाइनल राउंड होगा. 


इसलिए होता है जोसा काउंसलिंग का आयोजन
दरअसल, जोसा काउंसलिंग का आयोजन उन छात्रों के लिए किया जा रहा है, जो जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) और जेईई मेन्स (JEE Mains) की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं और आईआईटी (IIT), एनआईटी (NIT) और अन्य सरकारी वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों एडमिशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं. 


JoSAA Round 3 Seat Allotment Result: ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट 


स्टेप 1 - छात्र सबसे पहले JoSAA की ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं. 


स्टेप 2 - इसके बाद 'Seat Allotment Result - Round 3' के लिंक पर क्लिक करें. 


स्टेप 3 - अब आप यहां अपने जेईई एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉग-इन करें. 


स्टेप 4 - इसके बाद आप "JoSSA Round 3 Seat Allotment" पर क्लिक कर रिजल्ट को एक्सेस करें. 


स्टेप 5 - आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. 


स्टेप 6 - आप इसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.