Harshita Banthia: गोवा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (GIM) की एक छात्रा हर्षिता बांठिया को माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) की तरफ से 55 लाख रुपये का सैलरी पैकेज दिया गया है. बता दें कि जीआईएम में शामिल होने से पहले, हर्षिता पुणे में एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के रूप में एक अंतरराष्ट्रीय बैंक के साथ काम कर रही थीं. हर्षिता बांठिया का औसत सैलरी पैकेज पिछले साल 14.66 लाख रुपये प्रति वर्ष था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नौकरी छोड़ की MBA की तैयारी
बता दें कि हर्षिता ने छत्तीसगढ़ के एक कॉलेज से बीटेक की डिग्री हासिल की है. हर्षिता रायपुर की रहने वाली हैं और अपने परिवार के साथ रहती हैं. GIM का एक आधिकारिक ने कहा, "हर्षिता ने अपनी मैनेजमेंट स्किल को सुधारने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी और ऑनलाइन MBA के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने लगी. इसके बाद उन्होंने अपनी CAT परीक्षा में आश्चर्यजनक रूप से काफी अच्छा स्कोर किया, जिसके बाद उन्होंने कई संस्थानों में आवेदन किया."


GIM इंडस्ट्री एक्सीलेंस में सबसे आगे
GIM के निदेशक ने कहा, "जब उनके छात्रों की भलाई और शिक्षा की बात आती है तो गोवा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (GIM) हमेशा इंडस्ट्री एक्सीलेंस में सबसे आगे रहा है. हम अपने छात्रों को जागरूक नेतृत्व की मशाल को सहन करने और अपने करियर पथों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. हर साल की तरह इस साल भी हमने अपने नियोक्ताओं के पोर्टफोलियो और प्लेसमेंट में जबरदस्त वृद्धि देखी है.


पिछले साल ये थी NIRF Ranking 
साल 2022 में, GIM को मैनेजमेंट कैटेगरी में नेशनल करिकुलम रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) में 36वीं रैंक दी गई थी. वहीं, 2020-21 शैक्षणिक वर्ष में, 424 ग्रेजुएट स्टूडेंट्स में से, 407 को नौकरी मिली थी और उन छात्रों का औसत सैलरी 10 लाख रुपये थी.