Howrah Bridge History: कोलकाता शहर की खूबसूरती के मामले में बेमिसाल है. कभी अंग्रेजों ने यही से अपने साम्राज्य को पूरे भारत में फैला दिया था. अब भी भारत घूमने आने वाले विदेशियों की पहली पसंद है यह सबसे पुराना शहर. आपने हावड़ा ब्रिज के बारे में जरूर सुना होगा. यह ब्रिज बहुत सुंदर है. इसे लेकर एक अजीब बात कही जाती है कि इसे रोज रात 12 बजे बंद कर कर दिया जाता है. आखिर क्यों किया जाता है ऐसा? आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे की कहानी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

12 बजे बंद हो जाता है हावड़ा ब्रिज 
वेस्ट बंगाल की राजधानी कोलकाता का हावड़ा ब्रिज एक कैंटिलीवर ब्रिज है, जिसका निर्माण हुगली नदी पर किया गया है. रोजाना रात को 12 बजे थोड़ी देर के लिए हावड़ा ब्रिज पर आवागमन रोक दिया जाता है. जानकारी के मुताबिक वहां के लोगों का यह मानना है कि रात के 12 बजे इस ब्रिज के टूटने का खतरा होता है. 


केवल दो पिलर्स पर टिका है पूरा ब्रिज 
यह ब्रिज वास्तुकला का एक अद्भुत नमूना है. अंग्रेजों द्वारा निर्मित इस ब्रिज को लेकर कई कहानियां मशहूर हैं. आपको बता दें कि हावड़ा ब्रिज पर हर रात 12 बजे कुछ देर के लिए ट्रेन, कार और नाव की आवाजाही पर रोक लगा दी जाती है. इस समय यहां सब कुछ थम जाता है. यह ब्रिज महज  280 फीट ऊंचे दो खंभों पर टिका हुआ है. इन दोनों पिलर्स के बीच की दूरी डेढ़ हजार फीट है. ऐसे में अगर इस पर ज्यादा वजन होगा तो यह गिर सकता है.


पुल बनाने वाले इंजीनियर्स ने क्या कहा था?
बताया जाता है कि हावड़ा ब्रिज को बनाने वाले इंजीनियर्स ने कहा था कि पिलर्स अगर कभी गिरेंगे तो ऐसा रात 12 बजे ही होगा. अब उन्होंने ऐसा क्यों कहा था इसके पीछे का कोई ठोस कारण नहीं पता चलता. इंजीनियर्स ने पुल बनने के बाद यह बात कही थी. तब से यह मिथक दुनिया भर में मशहूर है और तब से पुल को कुछ देर के लिए ट्रैफिक के शोर से शांति मिलती है.