Maths GK Questions:  अगर आप गणित के प्रचि रुचि बढ़ाना चाहते हैं तो यह जरूरी है कि आप पहले सवालों की प्रकृति को समझने की कोशिश करें. अगर आप सवालों को समझ पाएंगे जो जवाब देने में किसी तरह की मुश्किल नहीं आएगी लेकिन यदि आप ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं तो गौर करें कि आखिर गड़बड़ी कहां हो रही है. सवालों के जवाब को तलाशने से पहले यह जरूरी है कि आप उनसे संबंधित सूत्रों और तरीकों पर सही पकड़ कायम करें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल- जिस त्रिभुज की भुजाएं 5, 13 और 12 हैं, उसकी भुजाओं 5 और 12 कितना कोण बनेगा.


जवाब- 90 डिग्री


सवाल-एक सप्ताह में घंटों की संख्या कितनी होती है.


जवाब- 168


 


सवाल-दुनिया के कौन महान गणितज्ञ और खगोलशास्त्री थे.


जवाब- आर्यभट्ट


सवाल-तीसरी शताब्दी के किस यूनानी गणितज्ञ ने एलिमेंट्स ऑफ ज्योमेट्री लिखी थी?


जवाब-यूक्लिड


सवाल- एक फैदम में कितने फुट होते हैं?


जवाब- 100


सवाल-यूक्लिडियन ज्यामिति में त्रिभुज की परिभाषा क्या है?


जवाब-टू डाइमेंशल प्लेन में तीन प्वाइंट्स का जुड़ा


सवाल-न्यूटन से स्वतंत्र रूप से इनफ़ाइन्टिसिमल कैलकुलस का आविष्कार किसने किया और बाइनरी सिस्टम बनाया?


जवाब- गॉटफ्रायड लेबनीज