Maths GK Quiz: गणित के सवालों को जब आप सॉल्व न कर पाएं तो परेशान होने की जगह पर चिंतन और मनन करें कि आखिर वो कौन सी गलती हो रही है जिसकी वजह से आप जवाब नहीं निकाल पा रहे हैं. गणित के सवालों के जवाब दो ही सूरत में होते हैं पहला कि आप को सवाल ही समझ में ना आया हो और दूसरी बड़ी वजह यह कि सूत्र याद ना हों. इस तरह की स्थिति में आप सवालों के जवाब नहीं दे पाएंगे


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल- कौन सी संख्या 34/32 के बराबर है?


जवाब-24:9!


सवाल-  ताश की गड्डी से कुछ पत्ते खो जाते हैं. अगर उन्हें तीन लोगों के बीच बांटा जाए तो दो कार्ड बच जाते हैं. यदि चार लोगों में बांटा जाए तो तीन कार्ड बच जाते हैं. यदि पांच लोगों के बीच सौदा हो तो दो कार्ड बच जाते हैं. पैक में कितने कार्ड हैं?


जवाब- 25:47!


सवाल- यदि आप स्कूल जाते समय दाहिनी ओर के 10 घर और उसी मार्ग पर स्कूल से वापस आते समय बाईं ओर के 10 घर गिनते हैं, तो आपने कितने घर गिने?


जवाब- 10. जब आप वापस 


सवाल- सवा तीन बजे दीवार घड़ी की मिनट की सुई और घंटे की सुई के बीच का कोण कितना होता है?


जवाब-23: 7.5 डिग्री!


सवाल- यदि आपकी कक्षा में 50 छात्र हैं और आपको प्रत्येक छात्र से हाथ मिलाना है, तो आप कितनी बार हाथ मिलाएंगे


जवाब- 20:49. आप कक्षा में छात्रों की संख्या से स्वयं को घटा देंगे.


सवाल- गणितीय समीकरण में संख्याओं 1 से 9 को सही क्रम में इस प्रकार व्यवस्थित करें कि परिणाम 100 हो।


जवाब- 1 + 2 + 3 + 4 + 5 + 6 + 7 + (8 x 9) = 100


सवाल- आज एक मुर्गा खरीदा और विक्रेता ने मुझसे कहा कि वो प्रति दिन दो अंडे की उम्मीद कर सकता है. एक सप्ताह में कितने अंडे मिलेगा?


जवाब- कोई नहीं. मुर्गे अंडे नहीं देते.