Maths GK News: क्वांटिटी, स्ट्रक्चर, स्पेस और चेंज को क्या कहते हैं ? जवाब दे कहलाएं अक्लमंद
Maths GK Questions: गणित के सवालों को लेकर हर वक्त छात्र उलझन में रहते हैं, छात्र ही नहीं उनके पैरेंट्स भी परेशान रहते हैं. परेशानी वाजिब भी है. दरअसल मैथ के बारे में सामान्य धारणा यही है कि यह सब्जेक्ट जटिल होता है लेकिन आप कुछ तरीकों को इस्तेमाल कर परेशानी को कम कर सकते हैं.
Maths GK Sawal: मैथ में तरह तरह के सवाल पूछे जाते हैं. प्री प्राइमरी से लेकर हायर एजुकेशन तक सवालों के स्तर में बदलाव हो जाता है लेकिन इस सच से कोई कैसे मुंह मोड़ सकता है कि गणित के सवाल उलझा देते हैं. अब जब आप गणित के सवालों को सॉल्व करने की कोशिश करेंगे तो परेशानी आएगी. यह बात अलग है कि आप लगातार प्रैक्टिस के जरिए उन दिक्कतों को कम कर सकते हैं. इन सबके बीच यहां पर हम कुछ ऐसे सवालों के बारे में जानकारी देंगे जिनसे आपकी मैथ के प्रति रुचि बढ़ेगी.
सवाल- इजराइल में, "+" के बजाय क्या उपयोग करते हैं?
जवाब- उलटा टी
सवाल- किस प्रकार की संख्या में 1 और स्वयं के अलावा कोई अन्य गुणनखंड नहीं होता है?
जवाब- प्राइम नंबर
सवाल- इंटरनेशनल डे ऑफ मैथमेटिक्स का दूसरा नाम क्या है
जवाब- पाई डे
सवाल- पाई डे को कब मनाया जाता है
जवाब-14 मार्च
सवाल- रुबिक क्यूब को हल करने में कितनी चाल चलनी पड़ती है.
जवाब- करीब 20 चाल
सवाल- ऑर्किमीडिज का कहां से रिश्ता है
जवाब- सायरकूस, ग्रीस
सवाल- फील्ड्स मेडल्स को मैथेमेटिक्ल इक्वीवैलेंट में किसके बराबर माना जाता है.
जवाब- द नोबल प्राइज
सवाल- क्वांटिटी, स्ट्रक्चर.स्पेस और चेंज को क्या कहते हैं
जवाब- मैथेमेटिक्स
सवाल- ज्यादातर मैथेमेटिकल संकेतों का आविष्कार किस शताब्दी से पहले नहीं हुआ था
जवाब- 16वीं सदी
सवाल- दुनिया में वो कौन लोग हैं जिन्होंवे सबसे पहले नेगेटिव नंबर्स का इस्तेमाल किया था.
जवाब- चीन
सवाल- जीरो को पहले क्या कहते थे.
जवाब- सिफेर
सवाल- लेनिस्केट किस मैथेमेटिकल सिंबल का आकार है.
जवाब- इनफिनिटी
सवाल- 23 लोगों के ग्रुप में जब 50 फीसद संभावना यह हो कि कम से कम दो लोगों का जन्मदिन एक ही होगा तो इसे क्या कहा जाता है?
जवाब- बर्थडे पैराडॉक्स
सवाल- एकलौता सम प्राइम नंबर क्या होता है.
जवाब- 2