MP में UG और PG में 1 अगस्त से एडमिशन, जानें कब से लगेंगी कक्षाएं
मंत्री समूह की बैठक में फैसला लिया गया कि कॉलेज में टाइमटेबल के अनुसार 50 प्रतिशत स्टूडेंट्स के साथ कक्षाएं संचालित की जाएंगी. साथ ही प्रैक्टिकल की परीक्षाएं भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ली जाएंगी.
भोपाल. कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी आने के बाद मध्य प्रदेश में कॉलेज अनलॉक होने जा रहे हैं. सोमवार को मंत्री समूह की बैठक में चर्चा के बाद नया शिक्षण सत्र कैलेंडर भी बना दिया गया है. जिसके मुताबिक ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर व पीजी फर्स्ट सेमेस्टर के लिए एडमिशन एक अगस्त से शुरू होंगे. वहीं, यूजी UG सेकेंड और थर्ड ईयर व PG थर्ड सेमेस्टर के लिए प्रवेश प्रक्रिया 1 से 30 अगस्त तक चलेगी. जबकि UG फर्स्ट, सेकेंड, थर्ड ईयर और PG फर्स्ट व थर्ड सेमेस्टर के लिए नया सत्र 01 सितंबर से शुरू होगा.
RRB Recruitment 2021: 3378 पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख कल, जल्द करें अप्लाई
मंत्री समूह की बैठक में फैसला लिया गया कि कॉलेज में टाइमटेबल के अनुसार 50 प्रतिशत स्टूडेंट्स के साथ कक्षाएं संचालित की जाएंगी. साथ ही प्रैक्टिकल की परीक्षाएं भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ली जाएंगी. वहीं, इंजीनियरिंग की कक्षाएं 15 सितंबर से शुरू होंगी.
6-6 छात्रों के समूह में लगेंगी कक्षाएं
आयुष से संबंधित संस्थाओं में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के प्रवेश, NEET परीक्षा 2021 के रिजल्ट के बाद ऑनलाइन काउंसलिंग के जरिए होंगे. आयुष पाठ्यक्रम की कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन मोड में जारी रहेगा. वहीं, क्लीनिकल विषय के लिए कैंपस में कक्षाएं छात्रों के 6-6 समूह में कराई जाएंगी.
Sarkari Naukri: दिल्ली स्वास्थ्य सहायकों की ट्रेनिंग शुरू, जानिए पूरा प्रॉसेस
हालांकि राज्य सरकार की तरफ से पहली से 12वीं तक के छात्रों की कक्षाओं को खोलने का अभी फैसला नहीं लिया गया है. छात्रों की पढ़ाई में किसी तरह का अवरोध न उत्पन्न हो इसलिए डीडी एमपी के साथ-साथ ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएगी.
WATCH LIVE TV