GK Quiz in Hindi: जीके अगर आपकी अच्छी होगी तो आप लोगों से किसी भी मुद्दे पर बात करने में सक्षम होंगे उनके सवालों के सही जवाब तर्क के साथ देने में सक्षम होंगे.
Trending Photos
Quiz Questions and Answers: जनरल नॉलेज का मतलब अलग अलग सब्जेक्ट और फैक्ट्स की व्यापक समझ और जागरूकता से है जो किसी खास क्षेत्र के लिए नहीं हैं. इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स की एक सीरीज शामिल है. अच्छा सामान्य ज्ञान होना जरूरी है क्योंकि यह लोगों को दुनिया की अच्छी तरह से समझ रखने, सार्थक बातचीत में इन्वॉल्व होने और सही फैसला लेने में मदद देता है. यह किताबें, समाचार पत्र पढ़ने और वर्तमान घटनाओं से अपडेट रहने के माध्यम से प्राप्त किया जाता है.
सवाल 1 - दुनिया के कितने प्रतिशत पौधे समुंदर के अंदर पाए जाते हैं?
जवाब 1 - दुनिया के 85 प्रतिशत पौधे समुंदर के अंदर पाए जाते हैं.
सवाल 2 - भारत में कुंभ मेला कितने साल बाद लगता है?
जवाब 2 - भारत में कुंभ मेला 12 साल बाद लगता है.
सवाल 3 - इंसान का दिल 1 मिनट में कितनी बार धड़कता है?
जवाब 3 - इंसान का दिल 1 मिनट में 72 बार धड़कता है.
सवाल 4 - ताश का आविष्कार किस देश में हुआ था
जवाब 4 - 9वीं सदी में तांग राजवंश के समय चीन में राजा यिजोंग की बेटी राजकुमारी तोंगचांग समय बिताने के लिए वेई कुल के सदस्यों के साथ खेलती थी. ताश का अविष्कार चीन में हुआ था.
सवाल 5 - संविधान बनाने वाला दुनिया का पहला देश कौन सा है?
जवाब 5 - संविधान बनाने वाला दुनिया का पहला देश अमेरिका है.
सवाल 6 - लिखता हूं पर पेन नहीं, चलता हूं पर गाड़ी नहीं, टिक-.टिक करता हूं पर घड़ी नहीं, बताओ मैं कौन हूं?
जवाब 6 - दरअसल, इस सवाल का जवाब है टाइपराइटर (Typewriter)
सवाल 7 - दुनिया में सबसे कम महिलाएं किस देश में रहती हैं?
जवाब 7 - दुनिया में सबसे कम महिलाएं वेटिकन सिटी में रहती हैं.
GK Quiz: भारत में सबसे ज्यादा कौन सा फल खाया जाता है?
GK Quiz: दुनिया में ऐसा कौन सा देश है जहां एक भी खेत नहीं है?