MP RTE Lottery: मध्य प्रदेश में RTE एडमिशन के लिए एक और मौका, 31 जुलाई तक चॉइस कर लें अपडेट, लॉटरी 2 अगस्त को
Madhya Pradesh: 2 अगस्त 2022 को ऑनलाइन लॉटरी के जरिये स्कूलों का आवंटन होगा. इसके बाद आवंटित स्कूलों में दाखिले के लिए पैरेंट्स को 3 से 6 अगस्त तक का समय दिया जाएगा. बता दें कि उक्त प्राइवेट स्कूल द्वारा मोबाइल ऐप से दाखिले की रिपोर्टिंग की जाएगी.
MP RTE Lottery 2022 for Second Phase: अगर आप मध्य प्रदेश के निवासी हैं और आरटीई के तहत अपने बच्चे का दाखिला कराने का इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल, आरटीई के तहत मौजूदा सेशन में प्राइवेट स्कूलों में दाखिले का दूसरा चरण 27 जुलाई 2022 से शुरू हो चुका है. दूसरे चरण में एडमिशन की प्रक्रिया के तहत बची हुई सीटों पर एमडिशन होंगे. दूसरे चरण के एडमिशन का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. ऐसे में आपको इसे देखने और डेडलाइन के अनुसार, काम करने की जरूरत है.
इन तारीखों का रखें ध्यान
एडमिशन शेड्यूल के अनुसार, पैरेंट्स को 27 से 31 जुलाई 2022 तक स्कूलों की चॉइस अपडेट कर करनी होगी. 2 अगस्त 2022 को ऑनलाइन लॉटरी के जरिये स्कूलों का आवंटन होगा. इसके बाद आवंटित स्कूलों में दाखिले के लिए पैरेंट्स को 3 से 6 अगस्त तक का समय दिया जाएगा. बता दें कि उक्त प्राइवेट स्कूल द्वारा मोबाइल ऐप से दाखिले की रिपोर्टिंग की जाएगी.
तय समय में पूरी करनी होगी सारी प्रक्रिया
संचालक राज्य शिक्षा केंद्र श्री धनराजू एस ने बताया कि एडमिशन के लिए अप्लाई करने वालों के पास नया ऐप्लिकेशन दर्ज करने का ऑप्शन नहीं होगा. जो आवेदक पहले चरण की प्रक्रिया में सत्यापन में पात्र पाए गए हैं केवल वही लोग स्कूल की चॉइस अपडेट करने के लिए पात्र होंगे. दूसरे फेज के दाखिले में आवेदक को केवल स्कूल की चॉइस अपडेट करने का ऑप्शन दिया गया है. आसान भाषा में कहें तो जिन आवेदकों को पहले राउंड में स्कूल आवंटित नहीं हुआ है या जिन्हें स्कूल का आवंटन तो हुआ था लेकिन उनके द्वारा स्कूल में प्रवेश नहीं लिया गया, वे लोग स्कूल की चॉइस अपडेट कर सकते हैं. हालांकि इन लोगों को भी सारी प्रक्रिया तय समय के अंदर ही पूरी करनी होगी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर