MPBSE Board Exam Schedule: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) की कक्षा 10वीं व 12वीं को बोर्ड का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक, परीक्षा का आयोजन 13 फरवरी 2023 से किया जाएगा. बोर्ड परीक्षा की तारीखों की सूचना शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने अपने ट्वीट के माध्यम से दी है. उन्होंने बताया कि कक्षा 10वीं व 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन 13 फरवरी से किया जाएगा. जबकि, कक्षा 10वीं-12वीं की थ्योरी परीक्षा 1 मार्च से 31 मार्च 2023 तक आयोजित की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


यहां से डाउनलोड कर सकेंगे शेड्यूल  
मध्य प्रदेश बोर्ड की कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी. बता दें मध्य प्रदेश बोर्ड की ओर से डिटेल्ड शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा. शेड्यूल जारी होने के बाद छात्र इन ऑफिशियल वेबसाइट- mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in पर जाकर उसे डाउनलोड कर सकेंगे.