MPSC: महाराष्ट्र में 75,000 पदों पर निकलेगी बंपर भर्ती, IBPS व TCS करेंगे परीक्षा का आयोजन
Maharshtra Govt Jobs: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग के दायरे से बाहर आने वाले 75 हजार खाली पदों पर जल्द ही नियुक्तियां की जाएंगी.
नई दिल्ली, Maharshtra Govt Jobs: महाराष्ट्र सरकार द्वारा गुरुवार को एक अहम फैसला लिया गया है. सरकार ने यह तय किया है कि महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) के दायरे से बाहर आने वाले 75 हजार खाली पदों पर जल्द ही नियुक्तियां की जाएंगी. सरकार द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी गई है. वहीं, मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में 'नीति आयोग' जैसी एक संस्था स्थापित करने का फैसला किया गया है, जिसके जरिए राज्य सरकार को इस तरह की सलाह दी जा सके.
नीति आयोग की तर्ज पर होगी महाराष्ट्र परिवर्तन संस्थान की स्ठापना
मंत्रिमंडल द्वारा यह फैसला किया गया है कि ग्रुप-बी, ग्रुप-सी और ग्रुप-डी के नॉन-गेजेडेट कर्मचारियों के 75,000 पदों पर भर्ती के लिए टीसीएस (TCS) और आईबीपीएस (IBPS) परीक्षा आयोजित करेंगे. वहीं, मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान एक और अहम फैसला लिया गया कि राज्य सरकार को मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए नीति आयोग की तर्ज पर ''महाराष्ट्र परिवर्तन संस्थान'' की स्ठापना की जाए. इस संस्थान की स्ठापना के प्रस्ताव को मंजूरी भी मिल गई है. इसके अलावा सरकार ने मराठवाड़ा, विदर्भ और उत्तर महाराष्ट्र में अल्पसंख्यक महिलाओं के 2800 स्वंय सहायता समूह को गठित करने की भी मंजूरी दे दी है.