'एक पारसी, एक मुस्लिम, एक सिख और एक हिंदू...', वो असली हीरो, जिन्हें अमिताभ बच्चन ने किया याद
Advertisement
trendingNow12586223

'एक पारसी, एक मुस्लिम, एक सिख और एक हिंदू...', वो असली हीरो, जिन्हें अमिताभ बच्चन ने किया याद

बिग बी सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं. अब उन्होंने चार महान हस्तियों को श्रद्धांजलि देते हुए पोस्ट किया है. जो खूब वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में वो चार दिग्गज हैं जिन्होंने साल 2024 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

'एक पारसी, एक मुस्लिम, एक सिख और एक हिंदू...', वो असली हीरो, जिन्हें अमिताभ बच्चन ने किया याद

सदी के महानायक और बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने देश की चार महान हस्तियों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मनमोहन सिंह, रतन टाटा, जाकिर हुसैन और श्याम बेनेगल से जुड़ा एक पोस्ट साझा किया. साल 2024 में इन चारों ही दिग्गजों ने इस दुनिया को अलविदा कहा. अब बिग बी ने इन्हें लेकर अपनी बात रखी और श्रद्धांजलि अर्पित की.

बिग बी ने कहा कि इन सभी ने अपने अपने तरीके से भारत की धर्मनिरपेक्ष छवि को दर्शाया है. इसको खूबसूरत कैप्शन दिया जिसकी इसे बनाने वाले आर्टिस्ट ने भी सराहना की. एक्टर अमिताभ बच्चन ने कलाकार सतीश आचार्य द्वारा बनाए गए आर्ट को इंस्टाग्राम पेज पर जगह दी. पोस्ट में बच्चन ने लिखा, "तस्वीर सब कुछ बयां कर देती है."

अमिताभ बच्चन ने किसे किया याद
दरअसल, इस कार्टून में चारों हस्तियों को दिखाया गया है. जाकिर हुसैन तबला बजा रहे हैं तो श्याम बेनेगल को कैमरे के साथ काम करते दिखाया गया है. इसके अलावा रतन टाटा कुत्तों को खाना खिलाते हुए दिख रहे हैं, जबकि पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह देश की बेहतरी के लिए अपना काम करते दिख रहे हैं.

एक मुस्लिम, एक सिख और एक हिंदू का निधन
इस कार्टून के कैप्शन में लिखा है, "2024 में एक पारसी, एक मुस्लिम, एक सिख और एक हिंदू का निधन हो गया. पूरा देश शोक में डूब गया. हम उन्हें सिर्फ एक भारतीय के रूप में याद करते हैं."

कार्टूनिस्ट ने भी किया रिएक्ट
उनकी इस पोस्ट पर कार्टूनिस्ट सतीश आचार्य ने खुशी जताई. अपने अकाउंट पर तस्वीर साझा कर बिग बी का धन्यवाद जताया. लिखा मुझे खुशी है कि आपने तस्वीर का ये चेहरा भी देखा!
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर 2024 को दिल्ली में 92 साल की उम्र में निधन हो गया था.

श्याम बेनेगल, आर्ट सिनेमा के शंहशाह
इससे पहले 23 दिसंबर को फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 साल की उम्र में निधन हो गया था. इसके अलावा, उसी साल 10 अक्टूबर को टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा का 86 वर्ष की उम्र में निधन हुआ था. तबला वादक जाकिर हुसैन ने 73 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा.

आखिरी फिल्म
अमिताभ बच्चन हाल ही में “वेट्टैयन” में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ रजनीकांत, फहद फासिल और राणा दग्गुबाती भी अहम भूमिकाओं में थे.

एजेंसी: इनपुट

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news