NBE ने जारी किया NEET PG 2022 का स्कोरकार्ड, यहां करें चेक @nbe.edu.in
NBE NEET PG 2022 Scorecard: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन की तरफ से आज नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएशन का स्कोरकार्ड जारी कर दिया गया है. नीट पीजी 2022 के स्कोर के माध्यम से छात्र सरकारी, निजी, डीम्ड व केंद्रीय विश्वविद्यालयों में डॉक्टर ऑफ मेडिसिन, मास्टर ऑफ सर्जरी और पीएच डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं.
नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) की तरफ से आज यानी 8 जून को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएशन (NEET PG 2022) का स्कोरकार्ड जारी कर दिया गया है. छात्र एनबीई की ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
बता दें कि नीट पीजी परीक्षा 2022 का आयोजन 21 मई 2022 को किया गया था. वहीं बोर्ड की ओर से नीट पीजी के परिणाम 1 जून 2022 को मेरिट लिस्ट के रूप में जारी किए गए थे.
ऐसे देखें नीट पीजी 2022 का स्कोरकार्ड
1. छात्र सबसे पहले एनबीई की ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं.
2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए 'नीट पीजी 2022' टैब पर क्लिक करें.
3. अब आप 'नीट पीजी 2022 आवेदक लॉगिन' के ऑप्शन पर क्लिक करें.
4. यहां आप अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
5. आपका नीट पीजी स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
6. छात्र भविष्य के लिए अपने स्कोरकार्ड का प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.
नीट पीजी 2022 स्कोरकार्ड पर नीचे दिए गए निम्नलिखित विवरणों का उल्लेख किया गया है. छात्र अपने स्कोरकार्ड की जांच कर सकते हैं.
1. छात्र का नाम
2. डेट ऑफ बर्थ
3. छात्र के माता-पिता का विवरण
4. रोल नंबर
5. छात्र की श्रेणी
6. नीट पीजी परीक्षा में 800 में से प्राप्त किए गए अंक
7. सही और गलत प्रतिक्रियाओं की संख्या
8. नीट पीजी 2022 रैंक
नीट पीजी 2022 के स्कोर के माध्यम से छात्र सरकारी, निजी, डीम्ड व केंद्रीय विश्वविद्यालयों में डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD), मास्टर ऑफ सर्जरी (MS) और पीएच डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं.