नई दिल्ली: ऐसे युवा जो सेना में अधिकारी बनना चाहते हैं, तो उनके लिए सुनहरा मौका है. दरअसल, यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) में भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. ऐसे में जो अभ्यर्थी NDA और NA की परीक्षा (NDA/NA II Exam 2021) देना चाहते हैं, वे UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- CID और CBI क्या है? जानें CID और CBI में अंतर


कैसे करें आवेदन (How To Apply For NDA/NA II Exam 2021)
आवेदन करने के लिए सबसे पहले योग्य और इच्छुक उम्मीदवार को UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर विजिट करना होगा. आवेदन करने के उम्मीदवारों को दो प्रक्रिया से गुजरना होगा. पहले वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद लॉग-इन का इस्तेमाल करते हुए फॉर्म सबमिट करना होगा. इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन की प्रक्रिया 29 जून शाम 6 बजे समाप्त हो जाएगी. इसके बाद कोई आवेदन नहीं कर सकेगा. आवेदन कर्ता को 100 रुपये एप्लीकेशन फीस भी चुकानी होगी. 


कौन कर सकता है आवेदन?
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे.  आवेदन करने के बाद सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी. इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को  सर्विस चयन बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाले इंटरव्यू में हिस्सा लेना होगा. इसमें पास होने वाले उम्मीदवार को NDA और NA में प्रवेश दिया जाएगा. 


कब होगी परीक्षा
बता दें कि यूपीएससी की ओर जारी एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक, NDA और NA की परीक्षा 5 सितंबर को आयोजित होने वाली है. हालांकि, एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को फाइनल डेट के बारे में पता चल जाएगा.