NEET MDS 2023 Application Correction Window: नीट एमडीएस 2023 से जुड़ी अहम खबर है. आज, 17 फरवरी 2023 को नीट एमडीएस (NEET MDS) 2023 के लिए करेक्शन विंडो होने जा रही है. ऐसे कैंडिडेट्स जिन्हें अपने एप्लीकेशन फॉर्म में किसी भी तरह का बदलाव करना चाहते हैं, वे एनबीई की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in के जरिए ऐसा कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस डेट तक कर सकेंगे करेक्शन
एनबीईएमएस द्वारा करेक्शन विंडो 17 फरवरी से 19 फरवरी 2023 तक के लिए ओपन की जाएगी. एनबीई के ऑफिशियल नोटिस मुताबिक कैंडिडेट्स सिलेक्टिव और फाइनल करेक्शन विंडो के दौरान अपने एप्लीकेशन में इमेज को सुधार सकते हैं. बता दें कि कैंडिडेट्स सिलेक्टिव और फाइनल करेक्शन विंडो क्लोज होने से पहले गलत इमेज को कितनी भी बार एडिड कर सकेंगे. फाइनल डिटेल वही होगी, जो सबसे आखिर में सबमिट करके रिकॉर्ड में सेव की जाएगी.


ऐसे करें करेक्शन
सबसे पहले एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध NEET MDS लिंक पर क्लिक करें.
लॉगइन डिटेल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
इमेज चेंज करें और सबमिट कर दें.
पेज डाउनलोड करें और आगे के लिए एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
 
एडिट विंडो से संबंधित जारी नोटिफिकेशन 
एडिट विंडो के बंद होने के बाद, कुछ उम्मीदवारों ने अब तक अपने फोटोग्राफ, हस्ताक्षर या अंगूठे के निशान अपलोड नहीं किए हैं. ऐसे में उम्मीदवारों के लिए आवेदन पत्र में फोटोग्राफ, हस्ताक्षर छवि में करेक्शन जरूरी है. 
नीट एमडीएस 2023 सूचना बुलेटिन में इमेज अपलोड करने के विस्तृत निर्देश दिए गए हैं. उम्मीदवार उनका अनुसरण करें.
सभी आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे इमेज अपलोड निर्देश को सावधानी से देखें
नीट एमडीएस 2023 आवेदन फॉर्म में गलत सूचनाओं को सुधारने के लिए अब कोई और मौका नहीं दिया जाएगा. 


नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें


भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं