NEET UG 2022 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आज, 7 सितंबर को नीट यूजी रिजल्ट 2022 जारी किया जा चुका है. कैंडिडेट्स इसे ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर देख सकते हैं. नीट ने रिजल्ट के साथ ही फाइनल आंसर की यूजी और व्यक्तिगत स्कोरकार्ड, कट-ऑफ और ऑल इंडिया रैंक भी जारी कर दी गई है. आपको बता दें कि इस परीक्षा के लिए 18,72,343 मेडिकल अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानें क्या है क्वालीफाइंग कट-ऑफ
एनटीए द्वारा निर्धारित नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट 2022 क्वालीफाइंग मानदंड के मुताबिक अनारक्षित/सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स को परीक्षा क्वालिफाई करने के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त करना जरूरी होगा.


जानें किस कैटेगरी के लिए कितना है कट-ऑफ नंबर
सामान्य- 50 प्रतिशत मार्क्स
सामान्य-पीएच- 45 प्रतिशत मार्क्स
एससी- 40 प्रतिशत मार्क्स
एसटी- 40 प्रतिशत मार्क्स
ओबीसी- 40 प्रतिशत मार्क्स
एससी/एसटी/ओबीसी-पीएच- 40 प्रतिशत मार्क्स


ऐसे डाउनलोड करें नीट यूजी स्कोरकार्ड
1.अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
2.होम पेज पर दिए गए 'NEET UG Result 2022' के लिंक पर क्लिक करें.
3.अब आप यहां अपना एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
4.नीट यूजी 2022 का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा.
5.इसके स्कोरकार्ड को डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लें.


ऐसे करें स्कोर की गणना
कैंडिडेट्स आंसर-की  का उपयोग करके अपने नीट स्कोर की गणना कर सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की मार्किंग स्कीम के मुताबिक हर सही आंसर के लिए चार नंबर जोड़ें और हर गलत जवाब के लिए एक अंक काट लें.  मार्किंग स्कीम के मुताबिक जिन प्रश्नों के जवाब नहीं दिए गए हैं उन पर पर विचार नहीं किया जाएगा.


जानें क्या है नीट एग्जाम
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (नीट) देश में स्वीकृत और मान्यता प्राप्त चिकित्सा, दंत चिकित्सा, आयुष और अन्य कॉलेजों, डीम्ड यूनिवर्सिटी और संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएसएमएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस और अन्य स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए एक समान एंट्रेंस एग्जाम है.