NEET UG 2023 counselling: नीट यूजी 2023 की काउंसलिंग, ये रहीं सभी जरूरी वेबसाइट्स की लिस्ट
NEET Counselling 2023: ऑल इंडिया और स्टेट कोटा की सीटों के लिए नीट काउंसलिंग 2023 जल्द ही शुरू होने की संभावना है. यहां स्टूडेंट्स के लिए जरूरी वेबसाइटों की लिस्ट दी गई है.
NEET UG Important Websites: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) UG 2023 का रिजल्ट इस महीने की शुरुआत में घोषित किया गया था. इसके बाद एग्जाम क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल सीट सुरक्षित करने के लिए काउंसलिंग के लिए आवेदन करना होगा.
देश में मेडिकल सीटों को 15-85 के हिस्से में ऑल इंडिया और स्टेट कोटा में बांटा गया है. राज्य अपने स्तर पर नीट काउंसलिंग आयोजित करते हैं और मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ऑल इंडिया कोटा एमबीबीएस और बीडीएस सीटों के लिए नीट यूजी काउंसलिंग आयोजित करने के लिए जिम्मेदार है. पिछले साल के आंकड़ों के आधार पर, नीट काउंसलिंग के लिए ये जरूरी वेबसाइटें उम्मीदवारों को पता होनी चाहिए.
AIQ NEET Counselling
Medical Counselling Committee (MCC): mcc.nic.in
AYUSH Admissions Central Counseling Committee (AACCC): aaccc.gov.in
State quota NEET Counselling
आंध्र प्रदेश: ntruhs.ap.nic.in
असम: dme.assam.gov.in
अरुणाचल प्रदेश: apdhte.nic.in
बिहार: bceceboard.bihar.gov.in
चंडीगढ़: gmch.gov.in
गोवा: dte.goa.gov.in
छत्तीसगढ़: cgdme.in
गुजरात: medadmgujarat.org
हरियाणा: dmer.haryana.gov.in
जम्मू और कश्मीर: jkbopee.gov.in
झारखंड: jceceb.jharkhand.gov.in
केरल: cee.kerala.gov.in
कर्नाटक: kea.kar.nic.in
मध्य प्रदेश: dme.mponline.gov.in
महाराष्ट्र: cetcell.mahacet.org
मेघालय: meghealth.gov.in
मणिपुर: manipurhealthdirectorate.mn.gov.in
मिजोरम: mc.mizoram.gov.in
नागालैंड: dtenagaland.org.in
ओडिशा: ojee.nic.in
पुडुचेरी: centacpuducherry.in
राजस्थान: वेबसाइट की घोषणा जल्द की जाएगी
अन्य जरूरी वेबसाइट्स
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC): nmc.org.in
डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीआई): dciindia.gov.in
स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (डीजीएचएस): dghs.gov.in