Video: नहीं सुधर रहा ऑस्ट्रेलिया का 'बदतमीज' क्रिकेटर, लाइव मैच में विराट कोहली का उड़ाया मजाक
Advertisement
trendingNow12581757

Video: नहीं सुधर रहा ऑस्ट्रेलिया का 'बदतमीज' क्रिकेटर, लाइव मैच में विराट कोहली का उड़ाया मजाक

Sam Konstas vs Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के 19 वर्षीय खिलाड़ी सैम कोंस्टास अपने करियर के पहले ही टेस्ट में टीम के लिए अहम साबित हुए. उन्होंने पहली पारी में तेजी से अर्धशतक लगाकर सबका दिल जीत लिया. इसके बाद मेलबर्न टेस्ट के दौरान पांचों दिन किसी न किसी कारण से चर्चा में रहे.

Video: नहीं सुधर रहा ऑस्ट्रेलिया का 'बदतमीज' क्रिकेटर, लाइव मैच में विराट कोहली का उड़ाया मजाक

Sam Konstas vs Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के 19 वर्षीय खिलाड़ी सैम कोंस्टास अपने करियर के पहले ही टेस्ट में टीम के लिए अहम साबित हुए. उन्होंने पहली पारी में तेजी से अर्धशतक लगाकर सबका दिल जीत लिया. इसके बाद मेलबर्न टेस्ट के दौरान पांचों दिन किसी न किसी कारण से चर्चा में रहे. हालांकि, उनकी हरकतें भारतीय फैंस को पसंद नहीं आई है और उन्हें बदतमीज तक कहा जा रहा है. कोंस्टास ने मैच के पांचवें दिन कुछ ऐसा किया जिससे टीम इंडिया के फैंस काफी नाराज हो गए हैं.

कोहली का मजाक उड़ाने की कोशिश

ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में सीरीज के चौथे टेस्ट मैच को पांचवें दिन जीतकर 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है. मुकाबले के आखिरी दिन कोंस्टास बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे. इस दौरान वह लगातार दर्शकों को उत्साहित कर रहे हैं और उन्हें तालियां बजाने को कह रहे थे. कोंस्टास ने इस दौरान विराट कोहली की भी नकल की. विराट ने मैच के पहले दिन उन्हें कंधा मार दिया था. कोंस्टास ने फील्डिंग के समय कंधा मारने के स्टाइल में डांस किया. इसे भारतीय फैंस को गुस्सा आ गया.

 

 

 

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का नुकसान कर रहे विराट कोहली? पूर्व क्रिकेटर ने बीसीसीआई से कर दी बड़ी मांग

बुमराह और यशस्वी से भी भिड़ंत

कोंस्टास को इस मैच में नाथन मैकस्वीनी की जगह डेब्यू करने का मौका दिया गया. उन्होंने पहली पारी में 60 और दूसरी पारी में 8 रन बनाए थे. वह मैच के दौरान सिर्फ विराट कोहली से ही नहीं उलझे बल्कि जसप्रीत बुमराह और यशस्वी जायसवाल के साथ भी उनकी भिड़ंत हुई. बुमराह ने तो दूसरी पारी में उन्हें आउट करके पवेलियन जाने का इशारा कर दिया था. इसके बाद जब दूसरी पारी में यशस्वी बल्लेबाजी कर रहे थे तो कोंस्टास उनके करीब खड़े थे. वह लगातार कुछ न कुछ बोल रहे थे. इस पर यशस्वी ने उन्हें अपना काम करने की नसीहत तक दे दी.

ये भी पढ़ें: ​टूरिस्ट बनकर ऑस्ट्रेलिया से लौटेंगे ये 4 बदनसीब खिलाड़ी? कप्तान रोहित शर्मा ने भाव तक नहीं दिया

मैच में क्या हुआ?

ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 340 रन का टारगेट दिया था. इसके जबाव में भारत दूसरी पारी में 79.1 ओवर में 155 रन पर सिमट गया. कंगारू टीम ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे. इसके बाद टीम इंडिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए तो ऑस्ट्रेलिया को 105 रन की बढ़त मिली. पैट कमिंस की टीम ने दूसरी पारी में 234 रनों बनाकर भारत के सामने 340 रनों का टारगेट रखा.

Trending news