नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से जेईई मेन 2022 सत्र 2 (JEE Main 2022 Session 2) के आवेदन फॉर्म में सुधार करने के लिए करेक्शन विंडो ओपन कर दी गई है. जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है और वे अपने आवेदन फॉर्म में सुधार करना चाहते हैं, तो वे एनटीए जेईई मेन की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से 3 जुलाई 2022 को रात 11:50 बजे करेक्शन विंडो बंद कर दी जाएगी. इसके बाद एजेंसी द्वारा आवेदन फॉर्म में किसी भी तरह के सुधार की अनुमति नहीं दी जाएगी.बता दें कि, छात्रों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, जहां इसकी आवश्यकता होगी और आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाएगा.


छात्र वेबसाइट पर जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, अपने आवेदन फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं. छात्रों से अनुारोध है कि वे बहुत सावधानी के साथ आवेदन फॉर्म में बदलाव करें क्योंकि सुधार के बाद कोई भी बदलाव करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.बता दें कि छात्रों को अपने जेईई मेन 2022 सत्र 2 के आवेदव फॉर्म में बदलाव करने के लिए आवेदन संख्या और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी.


बिहार सरकार UPSC Prelims 2022 पास करने वाले इन अभ्यर्थियों को देगी 1 लाख रुपए


इन निम्नलिखित क्षेत्र में कर सकतें हैं बदलाव
1. कोर्स
2. परीक्षा का माध्यम
3. परीक्षा शहर
4. अतिरिक्त शुल्क भुगतान (यदि आवश्यक हो)
5. माता और पिता का नाम


बता दें कि छात्रों को अपने मोबाइल नंबर, स्थायी पते, ईमेल आईडी और पत्राचार पते में कोई बदलाव करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.


इन स्टेप्स के जरिए करें आवेदन फॉर्म में बदलाव
स्टेप 1. सबसे पहले छात्र जेईई मेन की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं
स्टेप 2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए "जेईई मेन 2022 सत्र 2 करेक्शन विंडो" के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा.
स्टेप 4. यहां छात्र अपनी आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें.
स्टेप 5. इसके बाद छात्र अपने जेईई मेन 2022 सत्र 2 के आवेदन फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं.
स्टेप 6. आवेदन फॉर्म में सुधार करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 7. अब आप भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म की एक कॉपी लेकर अपने पास जरूर रख लें.