NTA ने आज 53 केंद्रों पर CUET UG 2022 की परीक्षा स्थगित की, अब इस दिन होगा आयोजन
CUET UG 2022 Day 3 Exam: जो छात्र परीक्षा के स्थगित होने से प्रभावित हुए हैं, उनके लिए सीयूईटी यूजी की परीक्षा अब 12 से 14 अगस्त के बीच आयोजित की जाएगी.
CUET UG 2022 Day 3 Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 6 अगस्त को होने वाली सीयूईटी यूजी 2022 (CUET UG 2022) की परीक्षा को 53 परीक्षा केंद्रों (Exam Centres) पर स्थगित कर दिया है. जो छात्र इससे प्रभावित हुए हैं, उनके लिए सीयूईटी यूजी की परीक्षा अब 12 से 14 अगस्त के बीच आयोजित की जाएगी. एनटीए द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में इस बात का उल्लेख किया गया है कि "स्थगित परीक्षा 12 से 14 अगस्त के बीच आयोजित की जाएगी, और पहले वाले एडमिट कार्ड मान्य होंगे".
यहां बता सकेंगे इच्छानुसार परीक्षा की नई तारीख
एनटीए ने प्रभावित छात्रों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर क्रमशः एसएमएस और ईमेल के माध्यम से सूचित किया है. हालांकि, अगर छात्रों के लिए अगर यह तारीखें उपयुक्त नहीं है, तो वे अपना रोल नंबर बताते हुए अपनी इच्छानुसार तारीख datechange@nta.ac.in पर मेल कर सकते हैं.
JEE Main July Session Result 2022: आज जारी होगा रिजल्ट, कल से IIT JEE Advance के रजिस्ट्रेशन शुरू
दूसरे दिन इतने केंद्रों पर स्थगित हुई थी परीक्षा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एनटीए द्वारा यह बताया गया कि परीक्षा के दूसरे दिन 5 अगस्त 2022 को देश भर के 50 केंद्रों पर सीयूईटी यूजी 2022 (CUET UG 2022) की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. 5 अगस्त 2022 को पहली शिफ्ट के लिए निर्धारित परीक्षा 20 परीक्षा केंद्रों पर स्थगित की गई थी. वहीं दूसरी शिफ्ट के लिए निर्धारित परीक्षा 30 केंद्रों पर स्थगित की गई थी.
इस कारण स्थगित हुई CUET UG के तीसरे दिन की परीक्षा
सीयूईटी यूजी की परीक्षाएं कुछ केंद्रों पर तकनीकी कारणों की वजह से स्थगित की गई हैं. ऐसे में परीक्षाओं को अब आगे शिफ्ट कर दिया गया है. एनटीए का कहना है कि वो छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए स्थगित हुई परीक्षाओं को सुचारू रूप से संचालित करेगा, जिससे छात्रों को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े.
इसके अलावा छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के संबंध में किसी भी नई अपडेट के लिए एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in या cuet.samarth.ac.in पर नजर बनाए रखें.