MHT CET 2022 Answer Key: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने आज, 2 सितंबर को एमएचटी सीईटी 2022 (MHT CET 2022) की आंसर की (Answer Key) के लिए ऑब्जेक्शन विंडो ओपन कर दी गई है. छात्र इस आधिकारिक वेबसाइट mhtcet2022.mahacet.org पर जाकर अपनी आंसर की  (Answer Key) की जांच कर सकते हैं और उस पर आपत्ती भी उठा सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

15 सितंबर को जारी हो सकते हैं परिणाम
बता दें कि छात्रों के लिए ऑब्जेक्शन विंडो आज 2 सितंबर से लेकर 4 सितंबर, 2022 की शाम 5 बजे तक ही खुली रहेगी. छात्रों से अनुरोध है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर समय रहते आंसर की को लेकर आपत्ती दर्ज करवा लें. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमएचटी सीईटी 2022 के परिणाम 15 सितंबर को जारी किए जा सकते हैं.


MHT CET 2022 Answer Key: ऐसे दर्ज करें आपत्ती
1. छात्र सबसे पहले इस आधिकारिक वेबसाइट mhtcet2022.mahacet.org पर जाएं.
2. इसके बाद वे 'Objection on Answer Key' के लिंक पर क्लिक करें.
3. यहां आप अपनी लॉग-इन डिटेल्स दर्ज करें.
4. लॉग-इन डिटेल्स दर्ज करने के बाद एग्जाम ग्रुप और एमएचटी सीईटी आंसर की का चयन करें.
5. इसके बाद आंसर की और अपनी प्रतिक्रियाओं को वेरिफाई करें और निर्देशानुसार अपनी आपत्ती दर्ज करें.
6. अंत में आप आपत्ति शुल्क का भुगतान करें और अपनी स्लिप डाउनलोड करें. 


BPSC Preliminary Exam: अब एक दिन और एक शिफ्ट में आयोजित होगी बीपीएससी प्रिलिंस परीक्षा, मुख्यमंत्री ने किया ऐलान


आंसर की के साथ जारी किए गए प्रश्न पत्र और रिसपॉन्स शीट 
महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल की तरफ से गुरुवार को पीसीएम (PCM) और पीसीबी (PCB) ग्रुप के लिए महाराष्ट्र हेल्थ एंड टेक्निकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MHT CET) की प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी. इसके अलावा सेल की ओर से प्रश्न पत्र और रिसपॉन्स शीट भी जारी की गई थी. सेल द्वारा पीसीएम (PCM) ग्रुप के लिए एमएचटी सीईटी 2022 का आयोजन 5 अगस्त से 11 अगस्त, 2022 तक किया गया था और पीसीबी (PCB) ग्रुप के लिए परीक्षाएं 12 से 20 अगस्त, 2022 तक आयोजित की गई थी.


इन छात्रों के लिए होता है MHT CET का आयोजन
विशेष रूप से, एमएचटी सीईटी उन छात्रों के लिए आयोजित किया जाता है, जो छात्र महाराष्ट्र के विभिन्न राज्य के कॉलेजों में उपलब्ध बी.इंजीनियरिंग (B.Engineering), बी.फार्मेसी (B.Pharmacy) और कृषि (Agriculture)  जैसे स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन करने के इच्छुक होते हैं.