International Skyscraper Day 2022: दुनिया की 7 सबसे बड़ी इमारतें, जिन्हें देख चकरा जाएगा सिर

International Skyscraper Day: जैसा की हम सभी जानते हैं कि हर साल विश्व के मशहूर आर्किटेक्ट लुई एच. सुलिवन (Louis H. Sullivan) के जन्मदिवस के अवसर पर 3 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय स्काईस्क्रैपर्स डे (International Skyscraper Day) मनाया जाता है. इस दिन को उन इंजीनियर्स और आर्किटेक्ट्स की कारिगरी की सराहना करने के लिए मनाया जाता है, जिन्होंने दुनियाभर में एक से बढ़कर एक गगनचुंबी इमारतें बनाई हैं. हालांकि, इस दिन को लुई एच. सुलिवन के जन्मदिवस पर इसलिए मनाया जाता है क्योंकि उन्होंने ही साल 1885 में शिकागों शहर में दुनिया की सबसे पहली गगनचुंबी इमारत बनाई थी, जिसमें 10 मंजिलें शामिल थी और उसकी ऊंचाई करीब 138 फीट थी. इसके अलावा उन्होंने ऐसी ही कई और बिल्डिंगों की निर्माण किया, जो अपने आप में उस वक्त किसी अजूबे से कम नहीं थे. आइये आज हम आपको विश्व की 7 सबसे बड़ी गगनचुंबी इमारतें बताते हैं, जिनकी तस्वीर नीचे दी गई है.

कुणाल झा Sat, 03 Sep 2022-5:44 pm,
1/7

1. बुर्ज खलीफा (BURJ KHALIFA) - 828 मीटर (2,717 फीट)

2/7

2. शंघाई टॉवर (SHANGHAI TOWER) - 632 मीटर (2,073 फीट)

3/7

3. मक्का रॉयल क्लॉक टॉवर (MAKKAH ROYAL CLOCK TOWER) - 601 मीटर (1,971 फीट)

4/7

4. पैंग एन इंटरनेशनल फाइनेंस सेंटर (PANG AN INTERNATIONAL FINANCE CENTRE) - 599 मीटर (1,965 फीट)

5/7

5. लोटे वर्ल्ड टावर (LOTTE WORLD TOWER) - 554.5 मीटर (1,819 फीट)

6/7

6. वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (ONE WORLD TRADE CENTRE) - 541.3 मीटर (1,776 फीट)

7/7

7. सीटीएफ फाइनेंस सेंटर (CTF FINANCE CENTRE) - 530 मीटर (1,739 फीट) 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link