Quiz: Santa से गिफ्ट तो बहुत लिए होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कहां है Santa Claus का असली घर?
Riddle: आज हम आपके लिए एक बेहद ही रोचक सवाल लेकर आए हैं. आप सब ने कभी ना कभी सैंटा क्लॉज का इंतजार तो जरूर किया होगा कि वो क्रिसमस की एक रात पहले आएंगे और आपको गिफ्ट देकर जाएंगे. लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि आपके लिए गिफ्ट लाने वाले Santa Claus का असली घर (Official Home) कहां है?
1/2
सवाल - क्या आप जानते हैं किस देश में है "Santa Clause" का असली घर?
2/2
जवाब - Rovaniemi, Finland. सैंटा क्लॉज का विलेज Rovaniemi के केंद्र से लगभग 8 किलोमीटर उत्तर में आर्कटिक सर्कल में स्थित है.